दमोह हादसा: बस-ट्राला की जोरदार भिड़ंत होने से कई यात्री घायल, मची अफरा-तफरी
दमोह, मध्यप्रदेश। प्रदेश में सड़क हादसों की तादाद में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, बता दें कि मध्यप्रदेश में फिर हुआ दर्दनाक हादसा, रतलाम के बाद अब एक और हादसे की खबर दमोह जिले से सामने आई है, मोह-जबलपुर स्टेट हाईवे की विदारी की टेक पर बस और ट्राला की भिंड़त से हुआ भीषण हादसा, इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए हैं।
जानिए पूरी खबर :
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह जबलपुर स्टेट हाईवे की जबेरा की विदारी की घाटी यात्री बस और ट्राला की भिड़ंत हो गई, इस भीषण सड़क हादसे में बस में सवार 60 से ज्यादा यात्री घायल हो गए, बता दें कि ट्राला जबलपुर से दमोह की ओर जा रहा था तभी विदारी घाटी की मोड़ पर यह हादसा हो गया जिससे अफरा-तफरी मच गई है।
पुलिस मौके पर पहुंची :
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजा वही इस घटना के बाद से यहां के हालात और भी अधिक तनावपूर्ण नजर आ रहे हैं। वहीं भीषण सड़क हादसे में दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई। हादसा इतना खतरनाक था कि ट्राला के परखच्चे उड़ गए वहीं बस में फंसे यात्रियों को जेसीबी की मदद से रेस्क्यू किया जा रहा है।
इससे पहले मध्यप्रदेश के रतलाम में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर खाई में पलटी, हादसे में 2 की मौके पर ही मौत हो गई। आपको बताते चलें कि कोरोना संकट बीच भी प्रदेश में एक के बाद एक हो रहे सड़क हादसे में लोगों को जिंदगी गंवानी पड़ रही है, जहां16 फरवरी को हुए सीधी बस हादसे ने मध्यप्रदेश को हिला कर रख दिया है वहीं इस हादसे के बाद भी नहीं लिया जा रहा सबक, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- सीधी में 16 फरवरी को बस पलटने से हुआ था बड़ा हादसा
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।