चुनाव खत्म होते ही 'दमोह' लॉक: 19 से 26 अप्रैल तक लगा कोरोना कर्फ्यू

दमोह, मध्यप्रदेश। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पहले ही कई जिलों में लॉकडाउन बढ़ाया गया है वही अब खबर मिली है कि दमोह में भी लगा लॉकडाउन।
दमोह में 19 से 26 अप्रैल तक लगा कोरोना कर्फ्यू
दमोह में 19 से 26 अप्रैल तक लगा कोरोना कर्फ्यूPriyanka Yadav-RE

दमोह, मध्यप्रदेश। कोरोना की दूसरी लहर से मध्यप्रदेश में हालात ज्यादा खराब हैं, बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते आंकड़ों ने चिंता बढ़ा दी है तेजी से कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कई जिलों में लॉकडाउन बढ़ाया गया है वहीं, अब खबर मिली है कि मध्यप्रदेश के दमोह में भी लगा लॉकडाउन।

दमोह में 19 से 26 अप्रैल तक लगा कोरोना कर्फ्यू :

बता दें कि शनिवार को मध्यप्रदेश के दमोह उपचुनाव के लिए हुई वोटिंग के बाद जिला कलेक्टर ने कोरोना कर्फ्यू को लेकर बड़ा फैसला लिया है, मिली जानकारी के मुताबिक अब दमोह जिले में 19 अप्रैल रात 10 बजे से 26 अप्रैल सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा।

चुनाव खत्म होते ही दमोह में कोरोना कर्फ्यू का ऐलान :

बताते चलें कि मध्यप्रदेश में तेजी के साथ बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेश के कई जिलों में नाईटकर्फ्यू लागू है तो, कई जिलों में लॉकडाउन है, लेकिन इन सबके बीच उपचुनाव वाले दमोह जिले को पाबंदियों से बाहर रखा गया था लेकिन अब दमोह उपचुनाव खत्म होते ही कोरोना कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया है, इस संबंध में कलेक्टर तरुण राठी ने आदेश भी जारी कर दिया है, जिसका हर व्यक्ति को पालन करना होगा, कोरोना कर्फ्यू में लोगों के घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध होगा।

दमोह में लगा लॉकडाउन
दमोह में लगा लॉकडाउनSocial Media

आपको बताते चलें कि, मध्यप्रदेश में कोरोना से हालात लगातार बिगड़ रहे हैं, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 12,248 नए संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 66 मरीजों की मौत हुई है, बता दें कि कई जिलों में कोरोना वायरस का आंकड़ा बड़ी तेज़ी से रफ्तार पकड़ रहा है, इसी के साथ कई जिलों में वैश्विक महामारी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ गए हैं, जिसके चले कल ही भोपाल, उज्जैन, इंदौर में लॉक डाउन बढ़ाया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com