दमोह: बसपा MLA रामबाई के फरार पति ने खुद को सरेंडर करने का वीडियो किया जारी
दमोह, मध्यप्रदेश। प्रदेश की राजनैतिक सियासत में किसी ना किसी मुद्दे को लेकर नेताओं के नाम सामने आते रहते हैं इस बीच ही पथरिया से बीएसपी विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह परिहार से जुड़ी खबर सामने आईं जहां उन्होंने खुद को पुलिस के हवाले सरेंडर करने का वीडियो जारी किया है। जिसे लेकर फिलहाल पुलिस ने कोई पुष्टि नहीं की है।
बसपा विधायक रामबाई ने भी वीडियो के माध्यम से कही ये बात
इस संबंध में, मामले में अपने पति का वीडियो वायरल होने पर बसपा विधायक रामबाई ने कहा कि, मेरे पति गोविंद सिंह ने सरेंडर कर दिया है। बता दें कि, गोविंद सिंह परिहार खुद को भिंड के बस स्टैंड पर सरेंडर करने की बात कर रहे हैं। बताते चलें कि, गोविंद सिंह को एसटीएफ ने अपने कब्जे में ले लिया है। अभी इस मसले पर पुलिस के अधिकारियों के कोई बयान सामने नहीं आए हैं।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस पहुंची थी घर
इस संबंध में बताते चलें कि, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बसपा विधायक रामबाई सिंह परिहार के फरार पति को हिरासत में लेने के लिए उनके घर पहुंचे थे। जिसके लिए एसटीएफ ने प्रभारी विपिन माहेश्वरी ने दमोह पहुंचकर तत्काल 5 टीमों का गठन अलग- अलग ठिकानों पर गिरफ्तारी को लेकर किया था। वही फरार आरोपी गोविंद सिंह पर ₹50000 का इनाम भी घोषित किया गया था।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।