आज फिर एक बड़ी दुर्घटना! यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, कई घायल
दमोह, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश में फिर हुआ दर्दनाक हादसा, खतरनाक कोरोना संकटकाल के बीच मध्यप्रदेश में सड़क हादसों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, हाल ही में एक और सड़क हादसे की खबर मध्यप्रदेश के दमोह से सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक दमोह-जबलपुर मार्ग पर यात्रियों से भरी बस पलटने से हुआ हादसा, घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गई।
जानिए कैसे हुआ हादसा :
ताजा मामला मध्यप्रदेश के दमोह से सामने आया है। बता दें कि दमोह-जबलपुर मार्ग पर दुर्घटना तेजी से बढ़ रही हैं, एक सप्ताह के अंदर जहां 13 वाहन पलट चुके थे, वहीं आज फिर बड़ी दुर्घटना सामने आई है, मिली जानकारी के मुताबिक जबलपुर से छतरपुर की ओर जा रही बुंदेलखंड कंपनी की बस हडू घाटी के पास पहुंचते ही अनियंत्रित होकर पलट गई।
मौके पर पहुंची पुलिस :
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, बताया जा रहा हैं कि हादसा सुबह करीब 10:30 बजे हुआ है, इस दर्दनाक हादसे में एक दर्जन लोगों के घायल होने की बात भी सामने आ रही है, जो बस के नीचे दबे हुए हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच चुका है, इस घटना के बाद से यहां के हालात अधिक तनावपूर्ण नजर आ रहे हैं। घायलों को जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया।
आए दिन हादसों की घटनाओं में होता जा रहा है इजाफा :
बताते चलें कि हादसे का यह पहला मामला नहीं है, आए दिन बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिलती रहती हैं। लगातार हो रहे हादसों पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने की ज़रूरत है और वाहन चालकों को यह भी समझने की जरूरत है कि, नियमों का पालन न केवल सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए जरूरी है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।