ऑक्सीजन पहुंचते ही मरीजों के परिजनों में सिलेंडर की लूटमार, पहुंची पुलिस

दमोह, मध्यप्रदेश: मंगलवार रात ऑक्सीजन सिलेंडरों की सप्लाई की गई थी जिस दौरान ऑक्सीजन पहुंचते ही मरीजों के परिजनों ने सिलेंडर की लूटमार शुरू हो गई।
ऑक्सीजन पहुंचते ही मरीजों के परिजनों में सिलेंडर की लूटमार
ऑक्सीजन पहुंचते ही मरीजों के परिजनों में सिलेंडर की लूटमारSocial Media

दमोह, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का संकट जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ संकटकाल के बीच अप्रत्याशित घटनाओं का सिलसिला भी जारी है इस बीच ही मंगलवार रात ऑक्सीजन सिलेंडरों की सप्लाई की गई थी जिस दौरान ऑक्सीजन पहुंचते ही मरीजों के परिजनों ने सिलेंडर की लूटमार शुरू हो गई।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला जिला अस्पताल में मंगलवार रात 11.30 बजे का है जहां प्रशासन द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडरों की सप्लाई की गई थी। इसी दौरान अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजन सिलेंडर उठाक कर ले गए जिसके बाद स्टाफ ने जब सिलेंडर वापस मांगे तो परिजन बदतमीजी पर उतारू हो गए ज्यादा मामला बढ़ते ही अस्पताल प्रबंधन को पुलिस को बुलानी पड़ी।

पुलिस के पहुंचते ही सिलेंडर नहीं देने पर अड़े परिजन

इस संबंध में, पुलिस के मौके पर पहुंचते ही मामले को संज्ञान में लिया गया जहां परिजनों ने सिलेंडर वापस नहीं दिए। आज बुधवार सुबह सिलेंडरों की जरूरत पड़ी तो हंगामा मचा। फिर पुलिस आई और लोगों से बातचीत की। इसके बाद भी लोग सिलेंडर देने को तैयार नहीं हुए। इसके बाद भी किसी तरह पुलिस कुछ सिलेंडर ला पाई, लेकिन कई लोगों ने अभी भी सिलेंडर वापस नहीं किए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com