ट्रैक्टर ने पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर, थाना प्रभारी गंभीर रूप से घायल

दतिया, मध्यप्रदेश। प्रदेश में फिर हुआ दर्दनाक हादसा, जबलपुर के बाद अब एक और हादसे की खबर दतिया जिले से सामने आई है, हादसे में थाना प्रभारी भूमिका दुबे गंभीर घायल हो गईं।
थाना प्रभारी गंभीर रूप से घायल
थाना प्रभारी गंभीर रूप से घायलSocial Media

हाइलाइट्स :

  • हादसे का मामला दतिया से सामने आया

  • तेज रफ़्तार ट्रैक्टर ने पुलिस की गाड़ी को मारी जोरदार टक्कर

  • दर्दनाक हादसे में थाना प्रभारी के सिर में आई गंभीर चोट

  • हादसे के बाद मौके से ट्रैक्टर चालक फरार

दतिया, मध्यप्रदेश। प्रदेश में हादसों की खबरें तेजी बढ़ती ही जा रही हैं, प्रदेश में फिर हुआ दर्दनाक हादसा, जबलपुर के बाद अब एक और हादसे की खबर दतिया जिले से सामने आई है, बता दें कि तेज रफ़्तार ट्रैक्टर ने पुलिस की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी, हादसे में दतिया जिले की चिरूला थाना प्रभारी भूमिका दुबे गंभीर घायल हो गईं।

जानिए कैसे हुआ हादसा :

घटना हाईवे के कस्तूरी गार्डन पटवारी फार्म के पास की है, मिली जानकारी के मुताबिक दतिया जिले की एमपी और यूपी सीमा जोड़ने वाले थाना चिरूला में पदस्थ थाना प्रभारी भूमिका दुबे शनिवार की रात ग्वालियर झांसी हाईवे पर जा रही थीं, तभी सामने से आ रहे तेज रफ़्तार ट्रैक्टर ने गाड़ी को टक्कर मार दी, दर्दनाक हादसे में थाना प्रभारी के सिर में चोट आई है। इसके बाद थाना प्रभारी को जिला अस्पताल ले जाया गया, यहां प्राथमिक उपचार के बाद झांसी के लिए रेफर कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक

मध्यप्रदेश के दतिया जिले की चिरुला थाना प्रभारी भूमिका दुबे जिले की चर्चित थाना प्रभारी हैं, जिले के कई वारदातों को हल करने में अहम भूमिका निभा चुकी हैं, भूमिका दुबे उप निरीक्षक से पदोन्नत होकर निरीक्षक बनी हैं।

बता दें कि दर्दनाक हादसे के बाद मौके से ट्रैक्टर चालक फरार हो गया, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आपको बताते चलें कि इससे पहले मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले से हादसे का ताजा मामला सामने आया, रविवार सुबह जबलपुर के खजरी खिरिया बायपास में तेज रफ्तार बस पलटने से उसमें सवार एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए, बस पलटने के बाद यात्री चीखने चिल्लाने लगे। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- बस पलटने से एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com