दतिया: आज नरोत्तम मिश्रा ने न्यू कलेक्ट्रेट परिसर में लगाया नीम का पौधा
हाइलाइट्स-
आज अपने गृह जिले (दतिया) पहुंचे डॉ. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा
दतिया में आज गृहमंत्री मिश्रा ने न्यू कलेक्ट्रेट परिसर में लगाया नीम का पौधा
इस अवसर पर कलेक्टर संजय कुमार भी रहे मौजूद
दतिया, मध्य प्रदेश। एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने आज बुधवार को अपने गृह जिले (दतिया) पहुंचे हैं, जहां उन्होंने नीम का पौधा लगाया है। जिसके बाद उन्होंने सभी से पौधरोपण करने की अपील की है।
नरोत्तम मिश्रा ने लगाया नीम का पौधा:
बता दें कि, मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज सुबह अपने गृह जिले दतिया के न्यू कलेक्ट्रेट परिसर में नीम का पौधा लगाया। इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्विटर के जरिए दी है। इस खास अवसर पर कलेक्टर संजय कुमार सहित शहर के कई गणमान्य नागरिक और प्रशासन के अधिकारी भी पौधरोपण में सहभागी बनें। यहां मौजूद सभी से पौधरोपण करने की अपील की।
नरोत्तम मिश्रा ने की पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम की बैठक:
इसके अलावा नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम के सुव्यवस्थित आयोजन के लिए बनी विशेष समितियों की आज बैठक की। इसके साथ ही समिति सदस्यों से कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को सुगम और व्यवस्थित रूप से संचालित करने को लेकर चर्चा की व आवश्यक निर्देश दिए।
सीएम शिवराज ने नर्मदा हॉस्पिटल के मुखिया के साथ लगाया नीम का पौधा:
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नर्मदा हॉस्पिटल के मुखिया के जन्मदिन पर उनके साथ नीम का पौधा रोपा है। इस दौरान सीएम ने नर्मदा हॉस्पिटल के मुखिया को लेकर कहा कि, उन्होंने मेरे #OnePlantADay अभियान से प्रेरणा ले कर अब तक साठ हज़ार पौधे लगवाए है। ईश्वर आपको स्वस्थ व सुदीर्घ जीवन प्रदान करें। आप के जनसेवा के कार्यों के लिए मेरी शुभकामनाएं।"
रोजाना पौधारोपण करते हैं शिवराज सिंह चौहान:
बता दें कि, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रतिदिन पौधारोपण वाले संकल्प का पूरा करते हुए हर दिन पौधारोपण करते हैं। उनके द्वारा पर्यावरण संरक्षण की गतिविधियों में जन भागीदारी को प्रोत्साहित करने और जनसामान्य को पौधरोपण की गतिविधियों से जोड़ने के उद्देश्य से प्रतिदिन पौधरोपण किया जा रहा है, अभी तक वे कई पौधे लगा चुके हैं।
नीम के पौधे का महत्व:
वहीं, अगर नीम के महत्त्व की बात करे, तो एंटीबायटिक तत्वों से भरपूर नीम को सर्वोच्च औषधि के रूप में जाना जाता है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।