खाचरौद : फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले की बेटी आई स्कूल में अव्वल

मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित हुये 12वीं के परीक्षा परीणामों में टॉप करने वाले बच्चों का कई संस्थाओं, नेताओं द्वारा स्वागत, बधाईयां व शुभकामनाओं ने नगर में सुर्खियां बटोरी।
फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले की बेटी आई स्कूल मे अव्वल
फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले की बेटी आई स्कूल मे अव्वलGaurav Kapoor

खाचरौद, मध्य प्रदेश। मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित हुये 12वीं के परीक्षा परीणामों में टॉप करने वाले बच्चो का कई संस्थाओं, नेताओं द्वारा स्वागत, बधाईयां व शुभकामनाओं ने नगर में सुर्खियां बटोरी। मगर खाचरौद से असल मायनों में जो टॉपर है उसका नाम है नम्रता जोशी.. जिन्होंने कम संसाधनों व अभावों में भी पढ़ते हुये लक्ष्य हासिल करने का ढृढ़ संकल्प ले लिया कोई भी चुनौती नामुमकिन नहीं है लक्ष्य को पाना कोई नम्रता से सीखे। नम्रता जोशी शासकीय मॉडल हा.से. स्कूल, खाचरौद की छात्रा है। उसने विज्ञान संकाय में 87.6% अंक अर्जित कर पूरे स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

नम्रता के पिता संजय जोशी जो खाचरौद के फ़ुटपाथ पर दुकान लगा कर अपना घर चलाते हैं और देश में लॉकडॉउन लगने से बेरोज़गार हो गये चूंकि लॉकडाउन के कारण 12वीं के दो पेपर बाद निर्मित हुई ऐसी परिस्थिति में आप समझ सकते हैं पिता बेरोज़गार, आजीविका का संकंट और घर मे कितना तनावपूर्ण माहौल होगा उस बीच भी नम्रता ने हिम्मत नहीं हारी और खूब लगन से मेहनत कर खुद को साबित कर दिखाया।

सरकारी अफसर बनना चाहती है नम्रता :

नम्रता अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता व गुरूजनों को देती है व कहती है कि वे भविष्य में सरकारी अफसर बनकर परिवार, स्कूल व नगर का नाम रोशन करना चाहती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com