जूडा की हड़ताल का छठा दिन: जूडा के आंदोलन को लेकर सामने आया सरकार का बयान

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश के मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (जूडा) का छठवें दिन भी आंदोलन रहा जारी, इस बीच सरकार का बड़ा बयान सामने आया है।
जूडा की हड़ताल का छठा दिन
जूडा की हड़ताल का छठा दिनSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। एक तरफ जहां मध्यप्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का संकट जारी है। वहीं, इस बीच लगातार जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल कर रहे हैं, मध्यप्रदेश के मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल छठे दिन भी जारी रही। बता दें कि कोरोना काल मे जूनियर डॉक्टर्स की इस हड़ताल का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। डॉक्टरों की कमी से मरीज परेशान हैं।

जूडा के आंदोलन को लेकर सरकार का बड़ा बयान :

इस बीच मध्यप्रदेश के मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (जूडा) के आंदोलन को लेकर सरकार का बड़ा बयान सामने आया है, जूडा के आंदोलन को लेकर सरकार का कहना है कि वह बात करने को तैयार है, हड़ताल ख़त्म करे। वहीं, जूडा से हाईकोर्ट के निर्णय का पालन करने की अपील की जा रही है। सरकार ने कहा, संवाद के लिए सभी रास्ते खुले हैं।

जूडा के आंदोलन को लेकर भाजपा के इन नेताओं ने बयान सामने आए हैं-

मंत्री विश्वास सारंग का बयान देते हुए कही ये बात

इस मामले को लेकर मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि माननीय हाईकोर्ट के निर्देशानुसार जूडा को हड़ताल समाप्त करनी चाहिए, हाईकोर्ट द्वारा गठित समिति से जूडा अपनी मांगों को लेकर संवाद करे, हमारे द्वार बातचीत के लिए हमेशा खुले हैं, हम सब की प्राथमिकता मरीज़ों का इलाज है। वहीं, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर जूडा को गुमराह करने का आरोप लगाया है।

वीडी शर्मा ने कहा- जूनियर डॉक्टरों से है मेरा बहुत पुराना नाता

इस बीच मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (जूडा) को भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा का साथ मिला है, भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि जूनियर डॉक्टरों से है मेरा बहुत पुराना नाता, जूडा की कुछ समस्याएं हैं, सरकार और पार्टी दोनों चिंता कर रही है।

जूनियर डॉक्टरों ने कभी नहीं किया सरकार को ब्लैकमेल।

भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा बोले-

वहीं, जूडा ने सरकार पर संवाद न करने का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के मुताबिक मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (जूडा) ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई है। वहीं, हॉस्टल खाली कराने के मामले पर कॉलेज प्रबंधन ने सफाई दी है, कहा कि हॉस्टल खाली नहीं कराया गया है, केवल नोटिस दिया गया है।

हमीदिया अस्पताल प्रबंधन का बड़ा दावा

इस मामले को लेकर हमीदिया अस्पताल प्रबंधन का बड़ा दावा किया है, कहा कि जूडा की हड़ताल से अस्पताल की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ा, अस्पताल प्रबंधन बाहर के डॉक्टरों का सहयोग ले रहा है। इधर ओपीडी और ऑपरेशन की गतिविधियां लगातार जारी हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com