पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर छिड़ी बहस,कांग्रेस नेताओं का विरोध मार्च

भोपाल, मध्यप्रदेश : कोरोना का संक्रमण काल में पेट्रोल, डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी को लेकर दिग्विजय सिंह और अन्य कांग्रेस नेताओं ने विरोध जताते हुए साइकिल मार्च निकाला।
Petrol Price News
Petrol Price NewsPriyanka Yadav-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में संकटकाल के बीच जहां कई दिनों से शराब का मामला तेजी से चर्चा में बना हुआ था वहीं अब प्रदेश में पेट्रोल, डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी को लेकर हगांमा जारी है, हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल में दिग्विजय सिंह और अन्य कांग्रेस नेताओं ने पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें बढ़ने को लेकर अपना विरोध जताते हुए रोशनपुरा चौराहे से मुख्यमंत्री आवास तक साइकिल पर मार्च निकाला।

इस बीच मध्यप्रदेश के दिग्गज वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आज जब जनता कोरोना के संकट में त्रस्त है, महंगाई बढ़ती जा रही है लोग भूखे मर रहे हैं और केंद्र सरकार ने लगातार 18वें दिन एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई है। जैसा मोदी जी कहते हैं-आपदा में अवसर, उनके लिए कोरोना आपदा में अवसर है पैसा कमाने का।

MP कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि लगातार बढ़ रहे हैं डीज़ल-पेट्रोल के दाम:

केंद्र की मोदी सरकार और मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार मिलकर पिछले 16 दिनों से मप्र में लगातार पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ा रहे हैं। शिवराज जी,-महामारी के बीच बीजेपी सरकार का ये जानलेवा हमला जनता हमेशा याद रखेगी।

पेट्रोल-डीज़ल ने बीजेपी को नया नारा दिया: “सबका नाश, सबका विनाश”
MP कांग्रेस ने किया ट्वीट-

डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी को लेकर कमलनाथ ने साधा था निशाना

आपको बताते चलें कि, इससे पहले पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने निशाना साधा था। इस संबंध में, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किए था। जिसमें कहा कि,पूरे देश में सबसे महंगा पेट्रोल मध्यप्रदेश में। लगातार पेट्रोल- डीज़ल की कीमतों में वृद्धि हुई। यह जनता पर महंगाई की दोहरी मार पड़ रही है, लेकिन इस पर विपक्ष में मूल्यवृद्धि पर विरोध करने वाले गायब हैं, मौन हैं?

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com