MP: लॉकडाउन से न बिगड़े हालात, निम्न वर्ग को दिया जायेगा मुफ्त राशन

भोपाल, मध्यप्रदेश : कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। Coronavirus के बढ़ते संक्रमण के चलते मध्यप्रदेश सरकार का बड़ा फैसला...
निम्न वर्ग को दिया जायेगा मुफ्त राशन
निम्न वर्ग को दिया जायेगा मुफ्त राशनPriyanka Yadav - RE

राज एक्सप्रेस। देशों में फैल चुके कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते कलेक्टर के निर्देश पर अब भोपाल जिला 31 मार्च तक लॉक डाउन रहेगा। इस दौरान जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी। शहर में कोरोना पीड़ित के मिलने पर अब अतिरिक्त सतर्कता और सावधानी बरती जा रही है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सजगता और सतर्कता जरूरी है।

मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला :

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते राज्य सरकार की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है MP सरकार की ओर से गरीबों को मुफ्त में अनाज देने की घोषणा की गई है, यह निर्णय भोपाल और जबलपुर में कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिलने और लॉकडॉउन का समय बढ़ने की वजह से लिया गया है।

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते मध्यप्रदेश की स्थिति भी असामान्य होती जा रही है। प्रदेश में शुक्रवार शाम जबलपुर में चार पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद आज रविवार को एक और पॉजिटिव मरीज की भोपाल में पुष्टि हुई है।

कोरोना वायरस से निपटने लिए सरकार ने लॉकडाउन के निर्देश जारी किए हैं, लॉकडाउन की स्थिति में समाज के निर्धन वर्गों को होने वाली असुविधा को देखते हुए भोपाल-जबलपुर जिलों में वर्तमान माह का उचित मूल्य की दुकानों से वितरित होने वाला राशन नि:शुल्क प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

कार्यवाहक मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा-

राजधानी भोपाल में 31 मार्च तक बढ़ाया लॉकडाउन :

भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने लोक स्वास्थ्य और कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए 31 मार्च रात्रि 12:00 बजे तक भोपाल जिले की राजस्व सीमाओं को सील करते हुए भोपाल जिले में पूरी तरह से लॉकडाउन के आदेश दिए हैं। यह आदेश तत्काल रूप से लागू कर दिए गए हैं। इस दौरान सभी शासकीय, अर्ध शासकीय, अशासकीय कार्यालय, संस्थान बंद रहेंगे, लोगों को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी, सभी सार्वजनिक परिवहन और निजी वाहन भी सड़कों पर नहीं निकल सकेंगे । भोपाल से सभी बसों, ट्रेन, हवाई उड़ानों, धार्मिक स्थलों, निर्माण कार्यो को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है।

सीहोर में नर्मदा नदी के घाटों पर 31 मार्च तक स्नान में प्रतिबंध :

कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर किए जा रहे प्रयासों के बीच मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में नर्मदा नदी के घाटों पर आगामी 31 मार्च तक के लिए स्नान पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर अजय गुप्ता ने 31 मार्च तक ज़िले के किसी भी घाट पर धार्मिक अथवा अन्य किसी भी कारण से किये जाने वाले स्नान पर प्रतिबंध लगाया गया है। कल अमावस्या के उपलक्ष्य में आंवली घाट पर होने वाले स्नान पर भी पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। यह प्रतिबंध नागरिकों के हित में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाया गया है।

कोरोना के मद्देनजर रायसेन 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन :

कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रभावी रोकथाम के मद्देनजर मध्यप्रदेश के रायसेन जिले को आज से आगामी 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन किया गया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर उमाशंकर भार्गव द्वारा कल रात आदेश जारी कर जिले को आगामी 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाओं को अलग रखा गया है। लॉकडाउन 31 मार्च की रात 12 बजे तक प्रभावशील रहेगा।

इंदौर में 32 कोरोना संदेहियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव :

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले से कोरोना संक्रमण के संदेह में भेजे गए 32 लोगों के सेम्पल की प्राप्त जांच रिपोर्ट में किसी भी व्यक्ति में संक्रमण नहीं पाया गया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले से भेजी गये 13 सेम्पल की जांच रिपोर्ट आज प्राप्त हुयीं। इसके पहले प्राप्त 19 रिपोर्ट सहित सभी 32 रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। इस प्रकार इंदौर जिले में अब तक एक भी व्यक्ति में संक्रमण नही पाया गया है। उक्त सभी मामलों में संदेहियों को 14 दिन चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है। शासन ने इंदौर के नागरिकों से ‘सोशल डिस्टेंसिग’ बनाये रखने की अपील की है।

देश में 7 की मौत

आपको बताते चलें कि देशभर में कोरोना वायरस के कारण 16 राज्यों के 286 जिलों को लॉकडाउन किया गया है। देश में इस बीमारी से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, संक्रमितों की संख्या 396 है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co