शीतकालीन सत्र से पहले कमलनाथ के कैबिनेट की अहम बैठक

भोपाल, मध्यप्रदेश : प्रदेश के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक , कई मुख्य प्रस्तावों पर मिली मंजूरी, बैठक से अनुपस्थित रहे कैबिनेट स्वास्थ्य मंत्री।
कमलनाथ के कैबिनेट की अहम बैठक
कमलनाथ के कैबिनेट की अहम बैठकDeepika Pal - RE

राज एक्सप्रेस। प्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में प्रदेश के कई मुख्य प्रस्तावों पर चर्चा की गई। इन प्रस्तावों पर मंजूरी की जानकारी जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा द्वारा दी गई। कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री के अलावा नगरीय विकास मंत्री जयवर्द्धन सिंह नगरीय विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे व आयुक्त पी नरहरि मौजूद रहे।

इन प्रस्तावों पर लगी मुहर :

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है और कई प्रस्तावों को चर्चा में ऱखा गया है।

  • अतिथि विद्वानों के संबंध में विद्वानों को सेवा से बाहर नहीं किया जाएगा। उन्हें विभाग खाली पदों पर नियुक्त किया जाएगा। जिसका आधार, पीएससी परीक्षा में 20 अंक अतिरिक्त अनुभव होगा।

  • खेल क्षेत्र को बढ़ावा देते हुए भोपाल के खानूगांव में वाटर स्पोर्ट्स नोड बनाने को मंजूरी दी गई है। इसके लिए रक्षा मंत्रालय को एक हेक्टेयर से ज्यादा जमीन कलेक्टर गाइडलाइन पर दी जाने की तैयारी।

  • विकास प्राधिकरणों के अंतर्गत बनने वाली परियोजनाओं के लिए अनुमति देने की समय सीमा होगी निर्धारित।

  • सरकार ने राघौगढ़ की नारायणपुर शक्कर मिल में किसानों को गन्ने का मूल्य चुकाने के लिए लोन देने पर मंजूरी दी है। इससे दतिया, गुना, राघौगढ़ के किसानों को फायदा होगा।

  • मुख्यमंत्री बागवानी खाद्य प्रसंस्करण योजना में 100 करोड़ रुपए के निवेश को कैबिनेट में मंजूरी मिली है। इसके तहत अलग-अलग क्रेस्टर बनाए जाएंगे। जिसके लिए अधिकतम सब्सिडी 50,0000 तक की मिलेगी।

  • आदिवासियों की कर्ज माफी के संबंध में अध्यादेश को विधानसभा में प्रस्तुत करने की मंजूरी भी कैबिनेट में दे दी गई है।

  • इंदौर के निनोरा श्री सत्य साईं अस्पताल को 10 एकड़ जमीन बच्चों के हृदय रोग का अस्पताल खोलने के लिए नि:शुल्क देने के फैसले पर मंजूरी दी गई।

दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति में हुई बढ़ोतरी :

इस बैठक में प्रदेश के वेतनभोगी कर्मचारियों को लेकर भी फैसले लिए गए है जिसमें सेवानिवृत्ति की आयु में दो साल की वृद्धि की गई। जिससे सेवानिवृत्ति सीमा जहां 60 साल थी वहां 62 साल हो गई है। जिसके बाद दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के अलावा अनुदान प्राप्त शैक्षणिक वर्ग, वर्दीधारी पदों की आयुसीमा में भी नाइंसाफी की गई है।

कैबिनेट मीटिंग से अनुपस्थित रहे स्वास्थ्य मंत्री सिलावट :

आज मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में कैबिनेट स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट की उपस्थिति दर्ज नहीं हुई। बैठक में स्वास्थ्य से जुड़े अहम प्रस्तावों पर भी चर्चा की जानी थी। दरअसल मंत्री सिलावट इंदौर में कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया की अगुवाई में एक कार्यक्रम में मौजूद रहे। वही मंत्री सिलावट सिंधिया के समर्थक होने के साथ ही इंदौर उनका कार्यक्षेत्र माना जाता है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com