तस्वीरों में देखिए राजधानी भोपाल के "दीपोत्सव मेले" की रौनक

पिछले 15 सालों से अनवरत चल रहे "दीपोत्सव मेले" का आयोजन 'मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम' करता है।
दीपोत्सव मेले का आयोजन मृगनयनी की तरफ से होता है
दीपोत्सव मेले का आयोजन मृगनयनी की तरफ से होता हैप्रज्ञा

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के गौहर महल में दीपोत्सव मेले का आयोजन हुआ। पिछले 15 सालों से अनवरत चल रहे इस मेले का आयोजन 'मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम' कराता है। इस वर्ष ये 11 से 23 अक्टूबर के बीच आयोजित किया गया।

दीपोत्सव मेले में इस बार इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, देवास आदि राज्य के 24 जिलों से कारीगर आए थे। मिट्टी के दीयों से लेकर मूर्तियां, विभिन्न प्रकार के कपड़े, कई तरह के आभूषण, जूट के बैग, लकड़ी से बनी कुर्सियां-मेज़ आदि मेले में उपलब्ध थे।

'मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम' के साथ साझेदारी में 'मृगनयनी' गौहर महल में आयोजित होने वाले विभिन्न मेलों का आयोजन करता है। अगर आप यहां नहीं जा पाएं हैं तो तस्वीरों में इस मेले का लुत्फ उठाइए-

मेले में उपलब्ध थीं कई वस्तुएं
मेले में उपलब्ध थीं कई वस्तुएंरवीना शशि मिंज
खूबसूरत दीया
खूबसूरत दीयारवीना शशि मिंज
मिट्टी के शुभ-लाभ
मिट्टी के शुभ-लाभप्रज्ञा
ब्लॉक प्रिंटिंग से बनी चादरें और तकिए के कवर। कलाकार- सिमरन जी
ब्लॉक प्रिंटिंग से बनी चादरें और तकिए के कवर। कलाकार- सिमरन जीरवीना शशि मिंज
मिट्टी के नए दीपक
मिट्टी के नए दीपक रवीना शशि मिंज
आभूषण
आभूषणप्रज्ञा
मिट्टी की वस्तुएं
मिट्टी की वस्तुएंरवीना शशि मिंज
जूट के बैग
जूट के बैगप्रज्ञा
म्यूरल पेंटिंग। कलाकार- रूचि शाह
म्यूरल पेंटिंग। कलाकार- रूचि शाहरवीना शशि मिंज
बुरा मत बोलो, बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो...
बुरा मत बोलो, बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो...प्रज्ञा
हाथ की कारीगरी का नायाब नमूना
हाथ की कारीगरी का नायाब नमूनाप्रज्ञा
खरीददारी करते ग्राहक
खरीददारी करते ग्राहकप्रज्ञा
दिवाली में साज-सज्जा की विभिन्न वस्तुएं
दिवाली में साज-सज्जा की विभिन्न वस्तुएं रवीना शशि मिंज
गुजरात के बांदनी कपड़े
गुजरात के बांदनी कपड़ेप्रज्ञा
लकड़ी की कंघी दिखाते कारीगर
लकड़ी की कंघी दिखाते कारीगररवीना शशि मिंज
कपड़ों पर की गई खूबसूरत नक्काशी
कपड़ों पर की गई खूबसूरत नक्काशीप्रज्ञा
कागज़ की गुड़िया
कागज़ की गुड़ियारवीना शशि मिंज
भोपाल के मशहूर ज़रदोज़ी के बटुए
भोपाल के मशहूर ज़रदोज़ी के बटुएरवीना शशि मिंज
मिट्टी और सिरेमिक से बनीं इको फ्रैंडली चीज़ें
मिट्टी और सिरेमिक से बनीं इको फ्रैंडली चीज़ें रवीना शशि मिंज

दीपोत्सव मेले के बारे में और अधिक जानने और उसके लाइव प्रसारण को देखने के लिए देखिए हमारा फेसबुक लाइव देखिए-

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com