अनेक बार छात्र.छात्राओं एवं क्षेत्रवासियों द्वारा डिग्री कॉलेज की मांग को लेकर लंबे समय तक आंदोलन किया
अनेक बार छात्र.छात्राओं एवं क्षेत्रवासियों द्वारा डिग्री कॉलेज की मांग को लेकर लंबे समय तक आंदोलन कियाrajexpress

मुख्यमंत्री की घोषणा पर चार साल में भी नहीं हुआ अमल

CM शिवराज द्वारा की गई 4 वर्ष पहले डिग्री कॉलेज की घोषणा अब भी अमल नहीं हुई है। घोषणा के बावजूद सुल्तानगंज में डिग्री कालेज खोलने की बात तो दूर इस दिशा में प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस पहल नहीं हुई।

सुल्तानगंज, रायसेन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा की गई 4 वर्ष पहले डिग्री कॉलेज की घोषणा अधर में लटकी पड़ी है। घोषणा के बावजूद सुल्तानगंज में डिग्री कालेज खोलने की बात तो दूर इस दिशा में प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस पहल नहीं की गई है। इससे लोग असमंजस की स्थिति में हैं।

छात्र-छात्राएं 10 वर्षों से डिग्री कॉलेज की कर रहे हैं मांग :

स्थानीय निवासी डालचंद रैकवार ने बताया क्षेत्रवासी एवं छात्र-छात्राएं लगातार 10 वर्षों से सरकार से डिग्री कॉलेज की मांग कर रहे हैं और 2017 में अनेक बार छात्र-छात्राओं एवं क्षेत्रवासियों द्वारा डिग्री कॉलेज की मांग को लेकर लंबे समय तक आंदोलन किया गया। 11 जुलाई 2017 में रायसेन निवासी संघर्ष शर्मा के नेतृत्व में कॉलेज की मांग को लेकर उग्र आंदोलन किया गया छात्र-छात्राएं सड़कों पर उतर गए थे, बस स्टैंड पर चक्का जाम किया नारेबाजी की इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कॉलेज की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे लोगों में से 5 लोगों को 27 जुलाई 2017 को भोपाल सीएम हाउस बुलाया गया।

संघर्ष शर्मा के नेतृत्व में 5 लोग सीएम हाउस सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिलने पहुंचे जहां पर उन्होंने 2017 में ही कालेज को स्वीकृत कर 1 वर्ष के अंदर खुलवाने के लिए बोला।लेकिन 4 साल गुजर जाने के बाद भी छात्र छात्राओं के लिए कॉलेज नहीं मिल पाई और अभी तक सैकड़ों की संख्या में छात्र.छात्राएं पढ़ाई छोड़ कर अपने घर बैठे हैं जो आगे की पढ़ाई तो करना चाहते हैं या तो आर्थिक तंगी या असुरक्षा के कारण बाहर पढ़ाई के लिए नहीं जा सके।

आंदोलन दबाने के लिए पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज किया था

संघर्ष शर्मा डालचंद रैकवार आदि के नेतृत्व में सैकड़ों क्षेत्रवासी और सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं आंदोलन कर रहे थे, आंदोलन को दबाने के लिए उनमें से करीब 20 लोगों पर पुलिस ने आपराधिक मामला पंजीबद्ध किया था। क्षेत्र में दो हाई सेकेंडरी स्कूल है। एक सुल्तानगंज में दूसरा सुनवाहा में दोनों स्कूलों से कक्षा बारहवीं से इस वर्ष 318 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुई है और यह आगे की पढ़ाई के लिए बेगमगंज सागर या फिर भोपाल जांएगे।

इसमें से प्रति वर्ष 100 से 200 छात्र-छात्राएं पढ़ाई छोड़ कर घर बैठ जाते हैं जब इस संबंध में छात्र-छात्राओं से बात की तब उन्होंने बताया कुछ छात्र आर्थिक तंगी के कारण बाहर पढऩे नहीं जा पाते और कुछ छात्राएं पढ़ाई छोडऩे के कारण को बताती है कि हमारे घर वालों ने यह बोलकर आगे की पढ़ाई नहीं करवाई कि घर के बाहर रहना सुरक्षा के लिहाज से उचित नहीं है।हैरानी की बात तो यह है कि सीएम द्वारा छात्र-छात्राओं एवं क्षेत्रवासियों की मांग पर नगर में डिग्री कालेज की स्थापना करने की घोषणा कर आश्वासन की घुट्टी पिला दी गई है। बहरहाल मुख्यमंत्री की घोषणा प्रशासन व नेताओं की उदासीनता की भेंट चढ़ गई है। यदि मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल होता तो सीमावर्ती क्षेत्र की बालक-बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में एक और उपलब्धि मिल जाती है।

आश्वासन की भेंट चढ़ा कालेज

डिग्री कालेज खोलने की घोषणा फिलहाल आश्वासन तले दब कर रह गई है। क्षेत्र के लोग सीएम के आश्वासन में डिग्री कालेज के बारे में पिछले चार साल से सुनते आ रहे हैं। डिग्री कालेज बनाने का आश्वासन भी दिया गया। लेकिन अब तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई।

क्या कहते हैं लोग

सुल्तानगंज निवासी विजय परिहार का कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई घोषणा अभी तक पूरी नहीं हो सकी है। क्षेत्र की जनता धरातल पर कार्य देखना चाहती है। अब केवल घोषणा से कार्य नहीं चलेगा।

सीएम साहब से बात करेंगे

मेरी भांजिया लंबे समय से डिग्री कॉलेज की मांग कर रही हैं। में इस संबंध में सीएम साहब से बात करूंगा और आप लोगों की मांग के लिए शीघ्र पूरा करवाने का प्रयास करूंगा।

रामपालसिंह राजपूत, विधायक, सिलवानी विधानसभा क्षेत्र

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com