भोेपाल : उम्र के फेर में अटकी बीजेपी के मंडल अध्यक्षों की घोषणा

भोपाल , मध्यप्रदेश : बीजेपी के संगठन चुनाव की प्रक्रिया जारी है लेकिन इस प्रक्रिया में उम्र का फार्मूला डाल रहा है बाधा।
बीजेपी के मंडल अध्यक्षों की घोषणा
बीजेपी के मंडल अध्यक्षों की घोषणाSocial media
Submitted By:
Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के भोपाल में भाजपा के संगठन चुनाव की प्रक्रिया जारी है जिसमें पार्टी को लेकर मंडल के अध्यक्षों का चुनाव किया जाना है लेकिन पार्टी द्वारा लागू किए गए उम्र के फार्मूले ने पूर्व मंत्रियों और दिग्गज नेताओं के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं हैं। जिससे 76 मंडलों के अध्यक्षों की घोषणा पर विराम लग गया है।

40 साल उम्र पैमाना किया तय :

बता दें कि, मंडल के अध्यक्षों के चुनाव के लिए 40 साल के उम्र का पैमाना तय किया जिसने कई नेताओं को प्रभावित किया है, तय पैमाने से जो नेता बाहर होंगे वह अध्यक्ष पद के लिए चुने नहीं जाएंगे।

इस आदेश से हाल में सामने आया कि, प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह को उनके गृह जिले जबलपुर के ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष के तौर पर पद के लिए नहीं चुना गया क्योंकि, उनकी उम्र 40 साल एक महीने हो गई थी, यही समस्या पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान और पूर्व मंत्री जयंत मलैया जैसे बड़े नेताओं के सामने भी आयी है।

फैसले की घोषणा में हो रही देरीः

इस मामले में आयु के फार्मूला फेक्टर के आने से 76 मंडलों पर अध्यक्षों के पदों की घोषणा में रोक लगा दी है। जिसके बाद नेताओं के दस्तावेजों को स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश निर्वाचन अधिकारी को भेजे गये हैं जिसके बाद ही फैसले लिए जा सकेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष ने की जिला अध्यक्षों के चुनाव की घोषणाः

भाजपा के जिला अध्यक्षों के चुनाव को लेकर प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने ट्वीट के जरिए चुनाव की तारिखों का लान कर दिया जिसके अंतर्गत महीने के अंत में 30 नवंबर को चुनाव की प्रक्रिया की जाएगी।संगठन पर्व के तहत आगामी 30 नवंबर को मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के सभी संगठनात्मक जिलों में जिला अध्यक्षों का निर्वाचन संपन्न कराया जाएगा। प्रदेश भर भाजपा में संगठन चुनाव प्रक्रिया जारी है लेकिन कहीं उम्र के फेक्टर के कारण शुरु नहीं हो पाई। जिसके बाद तारिखों का ऐलान से जिला स्तर के नेताओं में हलचल शुरु हो गई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co