मंत्री सिसोदिया से मिला पंचायत सचिव महासंघ का प्रतिनिधि मंडल

भोपाल, मध्यप्रदेश : पंचायत-सचिव, सहायक सचिव महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया और प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव मुलाकात की है।
मंत्री सिसोदिया से मिला पंचायत सचिव महासंघ का प्रतिनिधि मंडल
मंत्री सिसोदिया से मिला पंचायत सचिव महासंघ का प्रतिनिधि मंडलSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। पंचायत-सचिव, सहायक सचिव महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया और प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव मुलाकात की है। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष बालमुकुंद पाटीदार ने मंत्री और प्रमुख सचिव को मांग पत्र सौंपते हुए शीघ्र पूर्ण करने की मांगी की है। सौंपे गए मांग पत्र में अनुकंपा नियुक्ति, अंशदायी पेंशन, चिकित्सा सहायता, पदोन्नति, सचिव के वेतन के लिए गौण खनिज हेड परिवर्तन किए जाने की मांग शामिल है।

पंचायत-सचिव, सहायक सचिव महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष पाटीदार ने बताया कि मंत्री और प्रमुख सचिव से मुलाकात के दौरान सकारात्मक चर्चा हुई है। मंत्री श्री सिसोदिया ने कहा कि पंचायत सचिवों ने कोविड-19 के दौरान के काफी अच्छा कार्य किया है। उन्होंने कहा कि सचिव, सहायक सचिव की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जा रहा है। मंत्री श्री सिसोदिया ने हड़ताल समाप्त कर वापस काम पर लौटने की अपील की है। प्रदेश अध्यक्ष पाटीदार ने जानकारी दी है कि पंचायत राज संचालनालय से संबंधित कर्मचारी -अधिकारियों की मांग और समास्याओं के निराकरण की अनुशांसा के लिए गठित समिति में संशोधन किया गया है। पूर्व में इस समिति में प्रदेश अध्यक्ष सचिव संगठन को सदस्य नामांकित किया गया था, अब इनके स्थान पर पंचायत-सचिव,सहायक सचिव महासंघ अध्यक्ष भोपाल को शामिल किया गया है। प्रतिनिधि मंडल में महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष बालमुकुंद पाटीदार सहित महामंत्री सत्यनारायण शर्मा, सचिव दिलीप पाटीदार, कोषाध्याक्ष पदम सिंह आंजना शामिल थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com