CM से संस्कृत भारती मप्र संस्था के प्रतिनिधि मंडल ने की भेंट, दिए ये सुझाव

भोपाल, मध्यप्रदेश : आज मुख्यमंत्री से संस्कृत भारती मध्यप्रदेश संस्था के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की, इस बीच संस्कृत भारती मध्यप्रदेश संस्था के प्रतिनिधि मंडल ने दिए ये सुझाव।
CM से प्रतिनिधि मंडल ने की भेंट
CM से प्रतिनिधि मंडल ने की भेंटSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है, वहीं इस बीच मध्यप्रदेश में मुलाकातों का दौर लगातार जारी है, आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से संस्कृत भारती मध्यप्रदेश संस्था के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की, बता दें कि संस्कृत भारती मध्यप्रदेश संस्था के प्रतिनिधि मंडल ने दिए ये सुझाव।

प्रतिनिधि मंडल ने संस्कृत के विकास-उन्नयन के लिए दिए सुझाव :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आज निवास पर संस्कृत भारती मध्यप्रदेश संस्था के प्रतिनिधि मंडल ने भेंट की, इस बीच प्रतिनिधि मंडल ने संस्कृत के विकास और उन्नयन के लिए सुझाव दिए है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्राप्त सुझावों का परीक्षण कर चरणबद्ध रूप से आवश्यक कदम उठाये जाने का आश्वासन दिया।

बताते चलें कि कोरोना संकट के बीच भी शिवराज सरकार कई योजनाओं को लेकर कई नई व्यवस्था बना रही हैं, वहीं मध्यप्रदेश में कई योजनाओं पर कार्य जारी हैं सीएम पहले ही कह चुके हैं कि- परिकल्पना को साकार करने के लिए हमें सुदृढ़ अर्थव्यवस्था व रोजगार के अवसरों को बढ़ाना है, सुशासन, स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में भी संकल्पित व लक्षित प्रयास करना होगा। हमारा लक्ष्य पूर्णत: स्पष्ट है। मैं और मेरी पूरी टीम लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रही है।

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार प्रदेश को अब "आत्मनिर्भर प्रदेश" बनाने के लिए मैदान में उतर गई है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने आत्मनिर्भर प्रदेश के सपने को साकार करने के लिए प्रत्येक विभाग को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दे चुके हैं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आत्मनिर्भर प्रदेश को लेकर अपनी टीम से कहा कि एक साल में प्रदेश की तस्वीर बदल देना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co