Satwas : युवक कांग्रेस के नेतृत्व में महंगाई के खिलाफ जंगी प्रदर्शन

सतवास, मध्यप्रदेश : महंगाई के खिलाफ सतवास में युवक कांग्रेस ने निकाली वाहनों की अर्थी बैलगाड़ी यात्रा निकालकर किया जंगी प्रदर्शन, सौपा ज्ञापन।
 बैलगाड़ी यात्रा निकालकर किया जंगी प्रदर्शन।
बैलगाड़ी यात्रा निकालकर किया जंगी प्रदर्शन। राज एक्सप्रेस, संवाददाता

सतवास, मध्यप्रदेश। युवक कांग्रेस के जिला महामंत्री संजीव योगी एवं ब्लाक अध्यक्ष कपिल पटेल के नेतृत्व में महंगाई के खिलाफ जंगी प्रदर्शन कर रैली के माध्यम से स्थानीय बस स्टैंड पर आकर सभा का आयोजन किया सभा के माध्यम से राष्ट्रीय सचिव मनीष चौधरी ने कहा कि डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस, खाने के तेल के दामो में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है।

इस महंगाई की मार से आमजन परेशान है, हम सब इस महंगाई के खिलाफ केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार से लड़ने को तैयार है, आमजन की हर समस्या को समाप्त कर उनके हक अधिकार दिलाने के लिये हमेशा तैयार रहेंगे, इसके पश्चात राष्ट्रीय सचिव चौधरी के मार्गदर्शन में तहसील कार्यालय पहुंचकर पीसीसी सदस्य मनोज होलानी, प्रदेश सचिव अकरम खान, विधानसभा अध्यक्ष दिलीप गुर्जर, की उपस्थिति में महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन तहसीलदार प्रियंका चौरसिया को सौंपा ।

ज्ञापन का वाचन जनपद अध्यक्ष डॉ. ओम प्रकाश पटेल ने किया ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में केंद्र सरकार और प्रदेश की सरकार तानाशाह के रूप में काम कर रही हैं, एक तरफ किसानों का आंदोलन जारी है, लेकिन सरकार के नुमाइंदों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है, वहीं दूसरी ओर महंगाई चरम पर है, डीजल पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। खाने के तेल, गैस के दामों में भी वृद्धि हो रही है, लेकिन केंद्र सरकार के किसी भी मंत्रियों का इस पर ध्यान नहीं है, रसोई गैस की कीमतों में हो रही वृद्धि से आम जनता परेशान है, सरकार ने रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस में बेतहाशा बढ़ोतरी कर अपना खजाना तो भर लिया है, मगर आज जनता की कमर तोड़कर रख दी है।

कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में जीएसटी के प्रारूप में बिजली व रियल इस्टेट के साथ पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी के दायरे में रखने की नीति तय की थी, लेकिन भाजपा ने इसे जीएसटी के दायरे से बाहर रख दिया। पेट्रोल, डीजल, सिलेंडर की कीमतें आसमान छू रही हैं। जबकि इनकी कीमते कांग्रेस कार्यकाल में काफी कम थी। आज भी पर्याप्त स्टाक होने पर भी किसानों को समय पर खाद नहीं मिलती, लॉकडाउन के कारण कई लोगों की नौकरियां चली गईं व लोगों के व्यापार ठप्प पड़े हैं। वहीं मजदूरी करने वालों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है।

आम जनता की परेशानियों को देखते हुए पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दाम जल्द से जल्द कम किए जाएं। बसों व रेल के किराए में भी कमी की जाए सरकार ने किसान संगठनों की मांगों को मानना चाहिए। महंगाई वृद्धि के खिलाफ यह कांग्रेस का प्रदर्शन है जो आगे भी जारी रहेगा, कांग्रेसजनो ने यह मांग कि है कि पेट्रोल- डीजल की कीमत को कम करते हुए जीएसटी के दायरे में लाया जाए। आमजन की समस्या को तुरंत दूर किया जाए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाए तथा साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार को तत्काल बर्खास्त करते हुए राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के सचिव सलाम खान, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष इमरत खान, अमरजीतसिंह चड्डा, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सुमीत पलाश्या, सुनील तिवारी, मकसूद पापा खान, संदीप शर्मा, विजय सिंह गौड़, वहीद सदर, रमजान खान, लाला पटेल, कंवर खान, नरेंद्र गुर्जर, रामनिवास डूडी, नोशाद खान, युवक कांग्रेस नगर अध्यक्ष मोहित शर्मा, जुबेर खान, कल्ला पार्षद, शंकरलाल मण्डलोई, पंकज छाबा, बाबू नेता, इकबाल पार्षद, राजू जाट, आदि सैकड़ो की संख्या में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co