इलाज के अभाव में डेंगू संक्रमित अंकित साहू की मौत
इलाज के अभाव में डेंगू संक्रमित अंकित साहू की मौतRaj Express

डेंगू संक्रमित की मौत, चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप

अंकित का शरीर अकड़ने लगा और उसने खून भरी उल्टियां कर दी। मृतक के परिजनों ने जब डॉक्टर को कहा कि उसे उल्टियां हो रही हैं और वह कुछ बोल नहीं रहा तो डॉक्टर ने कहा कि आप घबराईये मत, वह ठीक है।

छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश। अंबेडकर नगर सुकलुढाना में रहने वाले निर्मल साहू पिता स्व. डालचंद साहू और श्रद्धा साहू पति निर्मल साहू ने एसपी को की अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने अपने 18 वर्षीय पुत्र अंकित साहू को डेंगू संक्रमित होने के बाद शनिचरा बाजार स्थित मानस बिंद्रा के निजी क्लीनिक में एडमिट कराया था, जहां लगातार उसकी हालत बिगड़ते रही । यहां तक की युवक के परिजनों के कहने पर भी डाक्टरों ने उसे आईसीयू वार्ड में शिफ्ट नहीं किया जिसके चलते अंकित साहू ने दम तोड़ दिया। साहू दंपत्ति ने बिंद्रा क्लीनिक के डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए उनके विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है।

शिकायत में बताया कि अंकित साहू उम्र करीब-18 वर्ष बुखार की शिकायत लेकर जिला चिकित्सालय में 6 सितंबर 2021 को भर्ती हुआ, जहां पर वह चिकित्सारत रहा, लेकिन इसी बीच में बेहतर उपचार हेतु उसके परिजनों के द्वारा निजी अस्पताल में डॉक्टर मानस बिन्द्रा शनिचरा बाजार पानी की टंकी के पास संपर्क किया गया, डॉक्टर ने उसे आश्वस्त किया कि उसके क्लीनिक में आकर भर्ती हो जाये। डॉक्टर के उचित आश्वासन पर मृतक अंकित साहू के परिजन उसे 7 सितंबर 2021 को डॉक्टर मानस बिन्द्रा के अस्पताल/ क्लीनिक में ले गये, जहां पर अंकित साहू को डेंगू की शिकायत बताई गयी और उसके प्रारंभिक परीक्षणों में उसका बी.पी., एस.पी.ओ.-2 लेबल सामान्य बताया गया।

साथ ही मृतक अंकित साहू का बुखार 100 से उपर था, जिसके संबंध में डॉक्टर के द्वारा उपचार के अधीन रखने से पहले उसके विभिन्न टेस्ट डॉक्टर बिन्द्रा के निर्देश पर राय पैथालॉजी द्वारा ब्लड सेंपल डॉक्टर बिन्द्रा की क्लीनिक/अस्पताल से लिये गये, जिसके पैसे मृतक के परिजनों द्वारा अदा किये गये। हर बार जब मृतक के परिजन डॉक्टर बिन्द्रा से कहते कि हमारा बेटा ठीक हो जायेगा तो वो कहते कि कहीं बाहर जाने की जरुरत नहीं है, नागपुर के डॉक्टरों को क्रेडिट नहीं देना है, हम उसे यहीं ठीक कर लेंगे, जिससे मृतक के परिजन डॉक्टरों की बातों में आ गये।

फरियादी ने बताया कि लगातार उपचार लेने के बाद भी मृतक अंकित साहू की हालत में कोई सुधार नहीं आया और डॉक्टर बिन्द्रा उसे आश्वासन देते रहे कि राय पैथालॉजी की रिपोर्ट सामान्य है, घबराने की बात नहीं है, लेकिन लगातार उसकी ब्लड रिपोर्ट राय पैथालॉजी से डॉक्टर बिन्द्रा के कहे अनुसार कराई जाती रही, 10 सितंबर 2021 को डॉक्टर बिन्द्रा के निर्देशन के अधीन इलाज कराने के बाद भी मृतक की हालत बिगड़ती चली गयी, लेकिन डॉक्टर बिन्द्रा कहते रहे कि उसकी हालत ठीक है, सुबह 10 सितंबर 2021 को ही डॉक्टर द्वारा आनन-फानन में उसे कोई इंजेक्शन लगाया गया, जिसके बाद मृतक बेहोश सा होने लगा।

मृतक के परिजनों ने डॉक्टरों को बताया तो डॉक्टर ने कई ब्लड रिपोर्ट राय पैथालॉजी से करवाने हेतु सेंपल लिया और अंकित को एक-दो वॉटल लगाई, जिससे थोड़ी देर बाद अंकित का शरीर अकडऩे लगा और उसने खून भरी उल्टियां कर दीं, मृतक के परिजनों ने जब डॉक्टर को कहा कि उसे उल्टियां हो रही हैं और वह कुछ बोल नहीं रहा तो डॉक्टर ने कहा कि आप घबराईये मत वह ठीक है, लेकिन तब तक मृतक की हालत और खराब हो रही थी, मृतक के परिजनों ने कहा कि वह उसे नागपुर ले जा लेंगे लेकिन डॉक्टर ने कहा कि सब कुछ ठीक है, लेकिन मृतक तब तक कोमा में जा चुका था। जब मृतक ने मुंह से झाग निकालना शुरु किया तो आनन-फानन में डॉक्टर बिन्द्रा के द्वारा तत्काल मृतक का ब्लड निकाला गया और 02 मिनट बाद रिपोर्ट देते हुए कहा कि उसे आई.सी.सी.यू. में भर्ती करना पड़ेगा और मृतक को डबल डेंगू हो गया है, लेकिन मृतक को आई.सी.सी.यू. में भी भर्ती नहीं किया गया।

डॉक्टर को मालूम हो गया था कि, वह मृत है, इसलिये इन्होंने आनन-फानन में उनका सामान और पैशेन्ट को बाहर कर दिया ना की उनके परिजनों से पूछकर, डॉक्टर द्वारा जो एम्बुलेंस दी गयी थी, वह सादी गाड़ी थी, जबकि ऐसे पैसेन्ट को बेंटीलेटरयुक्त गाड़ी में बाहर किया जाता है, डॉक्टर द्वारा ना ही सी.टी. स्केन किया गया, ना ही ब्लड लगाया गया, जब हम इनके एम्बुलेंस से आरोग्य अस्पताल ले गये, आरोग्य के डॉक्टरों के द्वारा बताया गया कि, इसके शरीर में सिर्फ 5 प्रतिशत जान बची है, इसका हार्ट काम नहीं कर रहा है एवं ब्रेन काम नहीं कर रहा है, इसके बाद भी हम उम्मीद लेकर नागपुर ले गये, जहां सेन गुप्ता हास्पिटल द्वारा उसका सी.टी. स्केन करवाया गया एवं बेंटीलेटर में रखा गया, इसको हाईडोज देने के कारण हार्ट काम नहीं कर रहा है ब्रेन काम नहीं कर रहा है, ब्रेन में सूजन है, फिर भी उनके द्वारा बेंटीलेटर में 08 घंटे रखा गया और उसके हार्ट काम नहीं करने के कारण डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहां के डॉक्टरों द्वारा यह कहा गया कि शरीर में 01 प्रतिशत ब्लड नहीं था, जिस कारण उसका हार्ट काम नहीं कर रहा था।

7 सितंबर को कराया था भर्ती 2 दिन में हो गई मौत :

साहू दंपत्ति ने एसपी को कि अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने 7 सितंबर को बिंद्रा क्लीनिक में अपने 18 वर्षीय पुत्र को डेंगू संक्रमण के बाद एडमिट कराया था जहां 2 दिन के उपचार के बाद उसकी हालत में सुधार न आने की वजह उसकी मौत हो गई।

इनका कहना है :

शिकायत की सीएसपी से जांच कराई जाएगी। आठ-दस दिनों रिपोर्ट आने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।

डॉ संजीव कुमार उईके, एडिशनल एसपी

अंकित साहू डेंगू का मरीज था उसका इलाज हमारे यहां चल रहा था जब वहां भर्ती हुआ तो उसका प्लेटलेट्स 78000 था दूसरे दिन उसका रेट प्लेटलेट्स गिरने से 27000 हुआ और उसको ब्रेन हेमरेज हो गया । इसे हमने परिजनों को तत्काल आईसीयू में भर्ती करने को बोला और परिजन नहीं माने उसे नागपुर रेफर करने की बात करते रहे। हमने रेफर कर दिया।

डॉ. मानस बिंद्रा, बिंद्रा हॉस्पिटल शनिचरा बाजार छिंदवाड़ा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com