देवास जिले में उल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया स्‍वतंत्रता दिवस

प्रभारी मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने सुसज्जित सफेद जिप्सी पर सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। जिप्सी में कलेक्‍टर चन्‍द्रमौली शुक्‍ला, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह उनके साथ थे।
देवास जिले में उल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया स्‍वतंत्रता दिवस
देवास जिले में उल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया स्‍वतंत्रता दिवसAshok Patel

देवास, मध्यप्रदेश। जिले में स्‍वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया गया। राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रगान गाया गया। जिला मुख्यालय पर पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित मुख्य समारोह में खेल एवं युवा कल्‍याण, तकनीकि शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने ध्वजारोहण कर सलामी ली।

प्रभारी मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने सुसज्जित सफेद जिप्सी पर सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। जिप्सी में कलेक्‍टर चन्‍द्रमौली शुक्‍ला, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह उनके साथ थे। परेड निरीक्षण उपरांत मुख्‍य अतिथि प्रभारी मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। इसके बाद सशस्त्र बलों द्वारा तीन बार हर्ष फायर किए गए। हर्ष फायर उपरांत परेड कमांडर आकांछा बिछोटे के नेतृत्व में आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। परेड उपरांत मुख्‍य अतिथि प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया ने परेड कमाउंडरों से परिचय प्राप्त किया गया। मार्च पास्ट के उपरांत मुख्‍य अतिथि श्रीमती सिंधिया ने रंग बिरंगे गुब्बारों को खुले आसमान में छोड़ा।

परेड का निरिक्षण करती प्रभारी मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया
परेड का निरिक्षण करती प्रभारी मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधियाAshok Patel

कार्यक्रम में सांसद महेन्‍द्र सिंह सोलंकी, जिला पंचायत अध्‍यक्ष नरेन्‍द्र सिंह राजपूत, विधायक देवास गायत्री राजे पवार, राजीव खण्‍डेलवाल, सुभाष शर्मा सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रकाश सिंह चौहान, अपर कलेक्‍टर महेन्‍द्र सिंह कवचे, एएसपी मंजीत सिंह चावला, नगर निगम कमिश्‍नर विशाल सिंह चौहान, एसएडीएम प्रदीप सोनी, डिप्‍टी कलेक्‍टर प्रिया वर्मा, जिला अधिकारीगण, कर्मचारीगण, पत्रकारगणों के अलावा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अरविंद त्रिवेदी ने किया।

परेड में सीआईएसएफ देवास को मिला प्रथम पुरस्‍कार :

परेड में सीआईएसएफ देवास को प्रथम, जिला पुलिस बल देवास को द्वितीय, 32वीं वाहिनी विसबल को तृतीय पुरस्कार मिला।

जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित :

मुख्य समारोह में प्रतिभावान तथा कोरोना के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया।

स्‍वतंत्रता दिवस पर जिले में विकासखण्‍ड, तहसील, नगर परिषद तथा ग्राम पंचायत स्‍तर पर भी कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसमें जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com