धार जिले में दर्दनाक हादसा
धार जिले में दर्दनाक हादसा Social Media

धार : इंदौर-अहमदाबाद मार्ग पर हुआ भीषण हादसा, 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत

धार, मध्यप्रदेश : कोरोना संकट के बीच एक और सड़क हादसे की बड़ी घटना सामने आई है, हादसे में 6 मजदूरों की मौत हो गई है।

धार, मध्यप्रदेश। आए दिन सड़क दुर्घटनाओं के मामले लगातार सामने आने के चलते मध्यप्रदेश हादसों का प्रदेश बनता जा रहा है। कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के बीच एक और सड़क हादसे की बड़ी घटना सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक भीषण हादसे में छः मजदूरों की मौत हो गई है।

कैसे हुआ हादसा :

हादसा मध्यप्रदेश के धार जिले में हुआ है, बता दें कि मध्य प्रदेश के धार जिले में तिरला थाना अंतर्गत इंदौर-अहमदाबाद मार्ग पर हादसे में 6 मजदूरों की मौत हो गई हैं। मिली जानकारी के मुताबिक तिरला क्षेत्र में फोरलेन पर चिखलिया फाटे के पास ढाबे के सामने मजदूरों से भरा पिकअप पंक्चर हो गया। ड्राइवर और कुछ मजदूर उतरकर टायर बदल रहे थे और कुछ वाहन में ही बैठे थे। इस दौरान एक टैंकर ने टक्कर मार दी, इस हादसे में 6 लोगों को मौत और कई मजदूर घायल हो गए हैं।

पुलिस जांच में जुटी :

हादसे की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को संज्ञान में लिया। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले पर जांच की जा रही है। हादसे बाद दो एंबुलेंस, दो डायल 100 सहित करीब 6 से ज्यादा वाहनों से रात में घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। बताते चलें कि प्रदेश में कोरोना संकट के बीच कई अप्रत्याशित घटनाएं सामने आती जा रही हैं। ऐसे में वाहन चालकों को यह भी समझने की जरूरत है कि, नियमों का पालन न केवल सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए जरूरी है।

मुख्यमंत्री शिवराज ने किया ट्वीट- धार जिले के तिरला थाना अंतर्गत इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर कल रात हुए सड़क हादसे में कई श्रमिक बंधुओं के असामयिक निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने तथा शोकाकुल परिजनों को संबल देने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co