मांडू उत्सव 2019 : पांच दिवसीय उत्सव की हुई शुरुआत

मांडू, धार: पर्यटन के क्षेत्र में मुख्य मांडू में आज से पांच दिनों के उत्सव की शुरुआत की जा रही है, मुख्य अतिथियों की मौजूदगी में होगा शुभारंभ।
मांडू उत्सव 2019 की शुरुआत
मांडू उत्सव 2019 की शुरुआतSocial Media

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के धार जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल मांडू में आज पांच दिनों के महोत्सव की शुरूआत होने जा रही है। जिसमें मुख्य अतिथियों संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ, वन मंत्री उमंग सिंघार और पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल की मौजूदगी में शुभारंभ किया जाएगा। इस उत्सव की शुरूआत से पूर्व रेवा कुंड पर 108 दीपों के साथ नर्मदाजी की महाआरती की जाएगी। बता दें कि, इस महोत्सव में बड़ी संख्‍या में पर्यटक और लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।

रंगारंग प्रस्तुतियों से होगा आयोजन का आगाज :

पांच दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां ईको पाइंट से लगे छोटी दाई मां के महल परिसर में दी जाएगी। यह आयोजन सुबह से लेकर देर रात तक चलता रहेगा। इस आयोजन में एडवेंचर स्पोटर्स से लेकर हॉट एयर बैलून की उड़ान, साइकिलिंग, योग गीत से लेकर कई रोमांचक गतिविधियां भी की जाएंगी। आयोजन में सुरक्षा की दृष्टि से कड़े इंतजाम किए गए हैं।

पेड़ को दिया आकर्षक आकार :

इस आयोजन में आकर्षण की दृष्टि से खुरसानी इमली के पेड़ को कलात्मक रुप से सजाया गया है साथ ही कारवां सराय में लगने वाली कला प्रदर्शनी में लकड़ी के टुकड़ों से तैयार शेर और अन्य की तैयार कलाकृतियों को प्रस्तुत किया जाएगा। मांडू के प्रमुख खाकरे के पेड़ के पत्तों से बनाई गई कलाकृति और घास व झाड़ियों से तैयार कलाकृतियों की भी झलक इस दौरान देखी जा सकेंगी।

पेड़ को दिया आकर्षक आकार
पेड़ को दिया आकर्षक आकारDeepika Pal - RE

म्यूजिकल बैंड ओशियन बांधेगा समां :

इस आयोजन में रंगारंग प्रस्तुतियों में देश के जाने-माने ओशियन म्यूजिकल बैंड की प्रस्तुति होगी जो हाल में महेश्वर के उत्सव में अपनी प्रस्तुति दे चुका है। साथ ही आगामी दिनों में 29 दिसंबर को प्रेम जोशुआ टीम के साथ प्रस्तुति देंगे तो वहीं 30 दिसंबर को गायक नवराज हंस की प्रस्तुति होगी। 31 दिसंबर को अंतरिक्ष म्यूजिकल ग्रुप और 1 जनवरी को कबीर कैफे के नीरज आर्य की प्रस्तुति होगी।

इन सांस्कृतिक और रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ ही लोक कला और खानपान के फूड स्टॉल भी लगाए जाएंगे।

मांडू के सौंदर्य में चार चांद लगाता है महोत्सव :

बता दें कि नवंबर से जनवरी महीने के बीच मांडू में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं जिसके लिए मांडू के सौंदर्य को चार चांद लगाने के लिए महोत्सव और रंगारंग कार्यक्रमों की शुरुआत की जाती है। ऐतिहासिक स्थल मांडू पर्यटन की दृष्टि से प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com