लालच देकर धोखाधड़ी
लालच देकर धोखाधड़ी

धार: धन निकालने का लालच देकर धोखाधड़ी, 4 गिरफ्तार

धार, मध्यप्रदेश : सीधे-साधे और भोले-भाले लोगों को गड़ा धन निकालने का लालच देकर बनाते थे निशाना।

राज एक्सप्रेस। धार जिलें में लोगों की मानसिकता का फायदा उठाकर उन्हे गड़ा धन निकालकर देने और नोटों की बारिश कराने का लालच देकर धोखाधड़ी कर रूपये ऐठने का मामला सामने आया है।

गिरफ्तार आरोपियों ने फरियादी से धोखाधड़ी कर ऐठे गए कुछ नगदी रूपये एवं आरोपियों की दो मोटर गाड़ियाँ तथा 4 मोबाईल, तांत्रिक पूजा-पाठ की सामग्री जप्त कर ली है। थाना तिरला में 25.10.2019 को फरियादी मुन्नालाल ने गड़ा धन निकालने का लालच देकर चार लोगो द्वारा 50,000/- रू. ठगने की शिकायत थाने में की थी।

क्या था मामला

कुछ दिनों पहले मुन्नालाल का परिचय पवन उर्फ रमेश से हुआ। पवन ने मुन्नालाल को ग्राम नलावदा थाना तिरला में बुलाया और बोला कि तुम अगर चाहो तो मैं तुमको गड़ा धन दिलवा सकता हूँ, उसके बदले में 2 लाख रूपये लूंगा। फिर पवन नाथ ने उसे उसके तीन साथियों से मिलवाया जिन्होने अपना नाम मंगल राव निवासी ग्राम निपानिया ब्रदर थाना महिदपुर जिला उज्जैन, तम्मू रणावत निवासी पंत पिपलोदा थाना ताल जिला रतलाम तथा गोपाल प्रजापत निवासी पंचमुखी थाना कानवन का बताया था। मुन्नालाल को चारों व्यक्तियों ने अपने जाल में फंसाया।

किस तरह कहानी बनाकर की साजिश

नलावदा गांव में भेरू मंदिर के पास एक खेत में गड़ा धन है जिसमें 4-5 किलो सोना व चांदी निकलेगी वो सब तुम रखना लेना, हम लोगों को बदले में 2 लाख रूपये दे देना। तो पवन नाथ और उसके साथियों की बातों में आकर दिनांक 22/10/2019 को मुन्नालाल ने तिरला जाकर 50,000/- रू. नगद चारों लोगों को दे दिए । फिर अगले दिन चारों लोगों ने उसे नलावदा में भेरू मंदिर के पास बुलाया और बाकि के 1,50,000/- रू. मांगे, तो मुन्नालाल ने कहा कि, पहले कुछ गड़ा धन तो निकालकर बताओ, तो चारो बोले नही पहले शेष 1,50,000/- रू. हमे दो, पूजा पाठ की सामग्री लगेगी। पूजा पाठ के बाद ही गड़ा धन निकाल सकेंगे। मुन्नालाल को उन चारों व्यक्तियों की बात से धोखाधड़ी शंका हुई, तो मुन्नालाल ने उनको बाकी बचे पैसे नहीं दिए।

फरियादी की रिपोर्ट के बाद

थाना तिरला में चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज़ कर अपराध क्रमांक 207/19 धारा 420, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। क्राईम ब्रांच धार एवं थाना तिरला पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर फरियादी मुन्नालाल ने पुलिस को बताया कि, चारो ठग आरोपी आज धनतेरस की रात को नलावदा में भेरू महाराज के मंदिर के पास खेत में से तांत्रिक क्रिया एवं पूजा पाठ कर गड़ा धन निकालकर देने और 1,50,000/- रू लेने के लिए आने वाले हैं।

पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही

क्राईम ब्रांच धार एवं थाना तिरला पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए फरियादी को अपने पूर्ण विश्वास में लेकर आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु रात्रि में पूर्ण योजनाबद्ध तरीके से गड़ा धन निकलने वाले खेत के आस-पास फैलकर नजर रखी। कुछ देर बाद दो मोटर सांयकाल से 4 व्यक्ति आते हुए दिखे, चारों ठग व्यक्ति फरियादी को साथ में लेकर खेत की मेड़ पर बैठकर तांत्रिक क्रिया व पूजा पाठ का आडम्बर दिखाकर फरियादी को गड़ा धन निकालने के पहले शेष बचे 1,50,000/- रू की मांग करने लगे। मौका पाते ही वहां मौजूद पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर तीन आरोपियों को पकड़ा तथा एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर खेत के रास्ते भाग निकला। पकडे़ गए तीनो आरोपियों से नाम पता पूछा तो उन्होने अपना नाम-

  • पवन पिता स्व. जालनाथ उम्र 35 साल जाति नाथ निवासी ग्राम खण्डीगारा थाना कानवन जिला धार

  • तम्मू पिता हरिराम रणावत जाति कंजर उम्र 35 साल निवासी पंत पिपलोदा थाना ताल जिला रतलाम

  • मंगल पिता ख्यालीराम जी राव जाति ढोली उम्र 32 साल निवासी ग्राम निपानिया ब्रदर थाना महिदपुर जिला उज्जैन बताया।

मौके से फरार आरोपी गोपाल पिता अंबाराम प्रजापत उम्र 33 साल निवासी पंचमुखी थाना कानवन को भी पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 26.10.2019 की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है। क्राईम ब्रांच धार में लगातार पूछताछ की जा रही है, जिससे और भी कई धोखाधड़ी व ठगी की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलिग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलिग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com