बिजनेसमैन आनंद महिन्द्रा ने की गरीब बच्चे की मदद,इस पहल पर भावुक हुए IPS

धार, मध्यप्रदेश:10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा देने गए बच्चे की मदद के लिए सामने आए बिजनेसमैन आनंद महिन्द्रा की पहल पर भावुक हुए IPS नवनीत सेकरा।
इस पहल पर भावुक हुए IPS
इस पहल पर भावुक हुए IPSSyed Dabeer-RE

धार, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोनावायरस महामारी का प्रकोप जहां जारी है तो वहीं दूसरी तरफ बढ़ते संक्रमण के बीच कई सुखद खबरें चर्चा में सामने आती जा रही हैं इस बीच हाल ही में सामने आए वाक़ए पिता के साथ 105 किलोमीटर साइकिल पर सफर तय कर कक्षा 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा देने गए बच्चे की मदद के लिए अब बिजनेसमैन आनंद महिन्द्रा सामने आए हैं, जिन्होंने बच्चे की पढ़ाई का पूरा खर्च वहन करने का वादा किया है। इसी सराहनीय पहल पर यूपी कैडर के एक आईपीएस नवनीत सेकरा ने भावुक होकर ट्वीट किया है।

क्या है पूरा वाकया

इस संबंध में, बता दें कि शोभाराम नाम के व्यक्ति ने अपने बेटे की परीक्षा के दिन पहले बीते सोमवार को करीब तीन-चार दिन के खाने-पीने के सामग्री के साथ सफर शुरू किया था और रात में बीच में एक जगह पर कुछ समय के लिए आराम किया था। सही वक्त पर बीते दिन मंगलवार सुबह धार शहर में स्थित भोज कन्या विद्यालय में बने परीक्षा केन्द्र पर अपने बेटे को परीक्षा देने के लिए पहुंचा दिया था।

आनन्द महिंद्रा की मदद पर आईपीएस अफसर सेकरा ने किया ट्वीट

इस संबंध में, गरीब बच्चे की मदद के लिए सामने आए बिजनेसमैन आनंद महिन्द्रा ने बच्चे की पूरी पढ़ाई का खर्च उठाने की बात कही तो वहीं ट्विटर पर एक पोस्ट भी शेयर की है। इसे लेकर फेसबुक पर पोस्ट शेयर करते हुए यूपी कैडर के एक आईपीएस नवनीत सेकरा ने लिखा कि, आनंद महिन्द्रा ने बच्चे का सपना पूरा किया है। अच्छा सोचो तो कुछ न कुछ अच्छा हो ही जाता है। अभी हाल में ही मध्य प्रदेश के पिता पुत्र के संघर्ष की कहानी फेसबुक पेज पर शेयर की थी साथ में अपना संस्मरण भी साझा किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com