डायल-100 सेवा से दी जा रही मध्य प्रदेश के जिलों और राज्यों में मदद

मध्यप्रदेश पुलिस की डायल-100 सेवा द्वारा सतत एवं निर्बाध रूप से पीड़ितों तक तत्काल पुलिस सहायता पहुँचाने का कार्य कर रही है।
Dial-100 Service in MP
Dial-100 Service in MPKavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश पुलिस की डायल-100 सेवा द्वारा सतत एवं निर्बाध रूप से पीड़ितों तक तत्काल पुलिस सहायता पहुँचाने का कार्य कर रही है। देशभक्ति जनसेवा के अपने मूलमंत्र को चरिथार्थ करती ये डायल -100 सेवा हर विपत्ति के समय प्रदेश की जनता की मदद के लिए तत्पर है। प्रदेश भर में तैनात डायल -100 की 1000 एफ़.आर.व्ही. वाहनों एवं 150 मोटर बाइक्स द्वारा एक फोन कॉल पर ही कुछ ही क्षणों में पीड़ित/ज़रूरतमंदों तक पुलिस सहायता उपलब्ध करा दी जाती है।

लॉकडाउन के समय अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (दूरसंचार) श्री संजय कुमार झा के द्वारा डायल -100 सेवा द्वारा जन सेवा के सर्वोत्कृष्ट प्रयास करने के लिये पुलिस स्टाफ को प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया जा रहा है । राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम भोपाल में भी सोशल डिस्टेन्सिंग का विशेष रूप से पालन किया जा रहा है । डायल -100 सेवा द्वारा राशन खत्म होने की सूचना पर तत्काल भोजन के पैकेट तथा राशन की व्यवस्था स्थानीय प्रशासन की मदद से की जाती है |

दिनाँक 25 अप्रैल 2020 को डायल-100 सेवा द्वारा प्रदेश में 71 स्थानों पर जाकर जरूरतमंद परिवारों को खाने के पैकेट वितरित किये तथा संबन्धित विभाग से राशन की व्यवस्था की गई। पुलिस की रेडियो शाखा के पुलिसकर्मियों द्वारा भोपाल में ड्यूटी पर तैनात पुलिस स्टाफ को तैनाती स्थल पर जाकर चाय, बिस्किट एवं गर्म पानी प्रतिदिन बाँटे जा रहे हैं। प्रतिदिन अनुसार बीते दिन भी भोपाल में पुलिस की रेडियो शाखा के पुलिसकर्मियों द्वारा स्वयं के सहयोग से भोपाल में विभिन्न स्थानों पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को तैनाती स्थान पर जाकर चाय, बिस्किट तथा गर्म पानी वितरित किया।

रेडियो शाखा के पुलिसकर्मियों द्वारा भोजन के पैकेट तैयार कर प्रतिदिन जे.पी.अस्पताल के मेडीकल स्टाफ को एवं विभिन्न स्थानों पर जाकर जरूरतमंदों को वितरित किया जा रहे हैं साथ-साथ भोपाल में विभिन्न स्थानों पर जाकर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है एवं गाना गाकर उनका हौसला बढ़ाया जा रहा है।

कई क्षेत्रों में दी गई सेवा : सूचना पर डायल -100 सेवा द्वारा राशन और मदद की गयी

शहडोल में कॉलर के परिवार के पास राशन हुआ खत्म :

दिनाँक 25-04-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में जिला शहडोल के खैरहा थानाक्षेत्र के ग्राम लखबरिया से कॉलर श्यामलाल बैगा द्वारा उसके घर का राशन खत्म होने की सूचना दी गई । सूचना पर डायल-100 स्टाफ द्वारा मौके पर पहुँचकर कॉलर के परिवार को भोजन के पैकेट दिये तथा ग्राम सरपंच से सम्पर्क कर राशन उपलव्ध कराया गया ।

भिण्ड मे पैसे नहीं होने से कॉलर के पास राशन हुआ खत्म :

दिनाँक 25-04-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में जिला भिण्ड के गोहद थानाक्षेत्र के बनीपुरा चौराहा से कॉलर बंटी धानुक द्वारा उसके घर का राशन खत्म होने की सूचना दी गई । उसने बताया कि लॉक डाउन के कारण काम बंद होने के कारण उसके पास पैसे नहीं हैं। सूचना पर डायल-100 स्टाफ द्वारा मौके पर पहुँचकर कॉलर के परिवार को भोजन के पैकेट दिये तथा संबन्धित विभाग से सम्पर्क कर राशन उउपलब्ध कराया गया ।

देवास में महिला के घर में राशन हुआ खत्म :

दिनाँक 25-04-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में जिला देवास के खातेगाँव थानाक्षेत्र में चूनाभट्टी के पास से एक महिला कॉलर द्वारा सूचना दी गई कि उसके घर राशन खत्म हो गया है , उसके पति ड्राइवर हैं लॉकडाउन के कारण काम पर नहीं जा पा रहे हैं । सूचना पर डायल-100 स्टाफ द्वारा मौके पर पहुँचकर कॉलर के परिवार को राशन उपलब्ध कराया गया।

जबलपुर में महिला के घर में राशन न होने की सूचना पर डायल -100 सेवा द्वारा राशन उपलब्ध कराया गया :

दिनाँक 25-04-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में जिला जबलपुर के मदनमहल थानाक्षेत्र के कमला नेहरू नगर से एक महिला कॉलर द्वारा उसके घर का राशन खत्म होने की सूचना दी गई । सूचना पर डायल-100 स्टाफ द्वारा मौके पर पहुँचकर कॉलर के परिवार को भोजन के पैकेट दिये तथा संबन्धित विभाग से सम्पर्क कर राशन उपलव्ध कराया गया ।

धार, फ़ैक्टरी में काम करने वाले कॉलर के परिवार के पास राशन हुआ खत्म :

दिनाँक 25-04-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में जिला धार के सेक्टर एक पीथमपुर थानाक्षेत्र के ग्राम धन्नाड़ खुर्द से कॉलर महावीर केवट के पास राशन खत्म होने की सूचना दी गई । सूचना पर डायल-100 स्टाफ द्वारा मौके पर पहुँचकर कॉलर के परिवार को भोजन के पैकेट दिये तथा राशन उपलब्ध कराया गया।

ग्वालियर में महिला के घर में राशन हुआ खत्म :

दिनाँक 25-04-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में जिला ग्वालियर के गोले का मंदिर थानाक्षेत्र की रणधीर कॉलोनी में एक महिला कॉलर द्वारा सूचना दी गई कि उसके घर राशन खत्म हो गया है , उसके पति मजदूर हैं लॉकडाउन के कारण काम पर नहीं जा पा रहे हैं । सूचना पर डायल-100 स्टाफ द्वारा मौके पर पहुँचकर कॉलर के परिवार को राशन उपलब्ध कराया गया ।

शहडोल में लॉकडाउन के दौरान प्रसूता को प्रसव के लिए अस्पताल ले जाने के लिए डायल-100 सेवा से परिजनों ने मदद माँगी :

दिनाँक 25-04-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में जिला शहडोल के थानाक्षेत्र सीधी के ग्राम डोंगर सर्वर से एक कॉलर द्वारा सूचना दी गई कि एक प्रसूता महिला को प्रसव हेतु अस्पताल लेकर जाना है । लॉकडाउन के कारण उसे अस्पताल ले जाने का साधन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है तथा 108 एम्बुलेंस व्यस्त है । सूचना पर डायल-100 स्टाफ आरक्षक सुनील शुक्ला एवं पायलट नर्मदा सिंह द्वारा मोके पर पहुँच कर मानवता का परिचय देते हुये प्रसूता को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र अमझोर में भर्ती कराया गया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com