सिंगरौली: मुख्य डीजल तस्कर अपने साथी सहित गिरफ्तार

सिंगरौली, मध्य प्रदेशः डीजल तस्कर अपने साथी सहित गिरफ्तार जिनसे 250 ली. डीजल 75 लीटर अवैध महुआ शराब एवं एक बोलेरो वाहन जप्त।
मुख्य डीजल तस्कर अपने साथी सहित गिरफ्तार
मुख्य डीजल तस्कर अपने साथी सहित गिरफ्तारShashikant Kushwaha

सिंगरौली : मध्य प्रदेश का सिंगरौली जिला औद्योगिक नगरी के साथ ही अवैध कार्यों को लेकर सदैव चर्चाओं में रहता है लगातार यहां पर अवैध कार्यों में सम्मिलित लोगों पर पुलिस का डंडा चलता रहता है।

अवैध डीजल एवं कबाड़ के खिलाफ कार्यवाही में आज मोरवा थाना प्रभारी को बड़ी सफलता मिली जब एक डीजल तस्कर को बोलेरो वाहन में ले जाते अवैध डीजल व महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

मध्य प्रदेश में उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर हुई कार्यवाही:

मोरवा थाना प्रभारी को कुछ दिन से सूचना मिल रही थी कि खदानों से डीजल चोरी कर बेचा जा रहा है जिस पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्ग दर्शन एव अनुविभागीय अधिकारी मोरवा की सतत निगरानी में एक टीम बनाकर एवं सूचना एकत्रित कर कल दिनांक 17.06.2020 को देर शाम एक पीकप वाहन जो अनपरा की ओर से खनहना की तरफ आ रहा है जिसे घेराबंदी कर MP- UP बार्डर मेनरोड में रुकवाया UP 64 Q3381 जिसमें लोग थे मुख्य सरगना बाबूराम जायसवाल पिता दयाशंकर निवासी कौआ नाला अनपरा जो गाड़ी चला रहा था पकडाया गाड़ी में बैठे शेष तीन अन्य लोग भागने लगे जिसमें समय लाल कोल पिता भरोसे कोल निवासी कौआ नाला अनपरा को दौडकर पकड़ा गया शेष दो बबलू यादव एवं अजय कुमार अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा । बोलेरो वाहन को खोलकर देखने पर 09 हरे रंग जरिकेन में देखने पर 07 जरिकेन में डीजल एवं शेष 02 में अवैध महआ शराब मिली इस तरह कुल बोलेरो सहित 06 लाख कीमती सामान जप्त किया गया तथा आरोपियों के खिलाफ थाना मोरवा में अप, क्र. 247/2020 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम 379, 411, 34 ता.हि. एवं 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया।

इन पर हुई कार्यवाही

मुख्य डीजल तस्कर बाबूराम जायसवाल जिसपर थाना मोरवा सहित उत्तर प्रदेश के विभिन्न थाना में डीजल तस्करी के आधा दर्जन अपराध दर्ज हैं, जिससे पूछताछ की गई जिस आधार पर डीजल तस्करी में शामिल वाहन मालिक सहित साथीगण रविन्दर उर्फ चिन्टू व ब्रम्हदेव की भी तलास की जा रही है। कुछ दिन पूर्व ही मोरवा थाना प्रभारी व्दारा एक पीकप वाहन में कबाड़ कारोबारी को दो टन कबाड़ के साथ उसके दो अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com