भाजपा वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा
भाजपा वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्राSocial Media

दिग्विजय के बेंगलुरु पर बोले मिश्रा- माचिस को भेजा है आग बुझाने

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेंगलुरु पहुंचने पर बोले भाजपा वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा- अब आगे क्या होगा खुदा जाने, माचिस को भेजा है आग बुझाने।

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में सत्ता के संघर्ष में राजनीतिक घटना क्रम जारी है। मध्यप्रदेश विधानसभा में फ्लोर टेस्ट को लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है। इसी बीच आज यानि बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और कमलनाथ सरकार के कुछ मंत्री बेंगलुरु पहुंच गए। लेकिन कर्नाटक पुलिस ने उन्हें रमादा होटल के बाहर ही रोक दिया। इस घटना क्रम पर भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, अब आगे क्या होगा खुदा जाने, माचिस को भेजा है आग बुझाने।

दरअसल, आज यानि बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और कमलनाथ सरकार के कुछ मंत्री बेंगलुरु पहुंच गए। लेकिन कर्नाटक पुलिस ने उन्हें रमादा होटल के बाहर ही रोक दिया। इसके बाद सभी कांग्रेस नेता सड़क पर धरने पर बैठ गए। पुलिस ने दिग्विजय सिंह, कांतिलाल भूरिया समेत करीब 10 कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया। इन नेताओं को अमृताहल्ली थाने ले जाया गया।

दिग्विजय सिंह और अन्य नेताओं को अब बेंगलुरु के अमृताहल्ली पुलिस स्टेशन से बाहर निकल कर बोले- मुझे नहीं पता कि मुझे कहां ले जाया जा रहा है। मुझे अपने विधायकों से मिलने की अनुमति दी जानी चाहिए। मैं एक कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं। सरकार भी बचाएंगे और अपने विधायकों को भी वापस ले जाएंगे।

दिग्विजय सिंह के बेंगलुरु पहुंचने पर भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा कर कहा कि वो विधायक इनसे मिलना ही नहीं चाहते हैं। ये पता नहीं क्यों जिद्द कर रहे हैं? 'अब आगे क्या होगा खुदा जाने, माचिस को भेजा है आग बुझाने।' ये स्थिति आज दिग्विजय सिंह जी की है। उन्होंने कहा, मिस्टर बंटाधार एक और पॉलिटिकल ड्रामा करने गए हैं। यह पहला नहीं है इससे पहले भी कई ड्रामे कर चुके हैं। बेंगलुरु में रुके विधायक नहीं मिलना चाहते हैं, वो किसी भी दबाव में नहीं हैं। मिस्टर बंटाधार कांग्रेस को खत्म करके ही मानेंगे। मिश्रा ने कहा, मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार बहुमत खो चुकी है।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडिया से कहा कि पिछले 15 महीनों में हमने कई बार बहुमत साबित किया है। अगर कोई सड़क पर खड़ा होकर कहता है कि आपका बहुमत नहीं है तो आप (भाजपा) अविश्वास प्रस्ताव लाइए। मुझे पता नहीं दिग्विजय सिंह क्या कर रहे हैं। अगर जरूरत पड़ी तो मैं भी बेंगलुरू जाऊंगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com