दिग्गी से मिले CM के बेटे कार्तिकेय, जयवर्धन की तबीयत के बारे में पूछा

भोपाल, मध्यप्रदेश। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कार्तिकेय चौहान की तस्वीर पर सियासी गलियारों में हो रही चर्चा, उपचुनाव के प्रचार के दौरान दोनों नेताओं में हुई मुलाकात।
दिग्गी-कार्तिकेय की हुई मुलाकात
दिग्गी-कार्तिकेय की हुई मुलाकातSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है, जैसे- जैसे विधानसभा उपचुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे प्रदेश की राजनीति में दोनों पार्टियां प्रचार में पूरी ताकत झोंक रही हैं। बता दें कि प्रदेश में तीन नवंबर को होने वाले इस उपचुनाव से यह तय होगा कि प्रदेश की सत्ता में कौन सी पार्टी रहेगी- सत्तारूढ़ भाजपा या विपक्षी कांग्रेस! 10 नवंबर को मतों की गिनती के साथ यह साफ हो जाएगा कि शिवराज कुर्सी पर कायम रहेंगे या कमलनाथ वापसी कर पाएंगे।

चुनाव प्रचार के दौरान दिग्विजय और कार्तिकेय की हुई मुलाकात

बता दें कि अब मध्यप्रदेश विधानसभा के उपचुनाव के लिए कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में भाजपा और कांग्रेस के नेता दिन-रात प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं, ऐसे में आज एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसे लेकर सियासी गलियारों में खूब चर्चा हो रही है। ऐसे में दिग्विजय सिंह और शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की मुलाकात की है। दोनों के बीच राजगढ़ के ब्यावरा में चुनाव प्रचार के दौरान मिले हैं।

कार्तिकेय ने जयवर्धन की तबीयत के बारे में पूछा

मध्य प्रदेश में उपचुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कार्तिकेय चौहान की तस्वीर पर सियासी गलियारों में चर्चा हो रही है। उपचुनाव के प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बीच मुलाकात हुई। इस दौरान कार्तिकेय सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से आशीर्वाद लिया और साथ ही उनके बेटे जयवर्धन सिंह के स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली।

आपको बताते चलें कि 24 अक्टूबर को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे और कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे जयवर्धन सिंह की रिपोर्ट कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जयवर्धन ने ट्विटर हैंडल पर दी जानकारी दी थी कि- कल रात से मुझे कोविड के हलके लक्षण महसूस हो रहे थे। मेरी कोविड की आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट अभी पॉजिटिव आई, इस दौरान मेरे संपर्क में जो भी आए हों तो कृपया अपनी जांच करवा लें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com