सियासी ड्रामा अब अनशन की राह पर: उधर दिग्गी गिरफ्तार

भोपाल, मध्यप्रदेश: सियासी हलचल और फ्लोर टेस्ट की खबरों की बीच बेंगलुरु में बागी विधायकों से मिलने पहुंचे पूर्व मंत्री दिग्गी लिए गए हिरासत में।
पूर्व मंत्री दिग्गी लिए गए हिरासत में
पूर्व मंत्री दिग्गी लिए गए हिरासत में Social Media

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश का सियासी संकट थमने का नाम नहीं ले रहा और फ्लोर टेस्ट की खबरों के साथ आए दिन नए-नए वाकये सामने आते जा रहे हैं, इन सब से हटकर ताजा मामला सामने आया है जहां बेंगलुरु में बागी विधायकों से मिलने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को अमृताहल्ली पुलिस स्टेशन द्वारा गिरफ्तार किया गया दरअसल वे बेंगलुरू के रमाडा होटल में घुसने की कोशिश कर रहे थे, जहां पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इसके साथ ही पूर्व मंत्री सिंह ने बयान देते हुए भूख हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है।

कांग्रेस नेताओं के साथ पहुंचे थे मिलने

बता दें कि, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कांग्रेस के बाकी नेताओं कांतिलाल भूरिया, वित्त मंत्री तरुण भनोट, मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, हर्ष यादव, सचिन यादव और कुणाल चौधरी के साथ बेंगलुरू पहुंचे थे जहां वे रमाडा होटल में बागी विधायकों से मिलने का प्रयास कर रहे थे लेकिन पुलिस ने इन नेताओं को कांग्रेस विधायकों से मिलने की इजाजत नहीं दी साथ ही मामला ज्यादा बढ़ते ही कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को बेंगलुरु के अमृताहल्ली पुलिस स्टेशन ले जाया गया है।

बीजेपी पर लगाया आरोप :

इसके बाद बीजेपी पर आरोप लगाते हुए नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि ‘’मैं अपने वोटर्स से मिलने आया हूं, मैं इन सभी से अकेले में मिलना चाहता हूं, मुझे क्यों रोका जा रहा है? विधायकों से मिलने के लिए मैं राज्यपाल और मुख्यमंत्री को पत्र लिखूंगा। मुझे सभी से मिलने दें, क्योंकि में राज्य सभा का उम्मीदवार हूं,’साथ ही कहा कि ‘’मैं उनके लिए कोई खतरा नहीं हूं, मैं यहां पूरी सार्वजनिक दृष्टि से उनसे मिलने आया हूं, गुप्त रूप से नहीं, लेकिन बीजेपी उन्हें ताले और चाबी के नीचे रखना चाहती है, बीजेपी ने लोकतंत्र का अपहरण कर लिया है.’’’साथ ही कहा कि हमें उम्मीद थी कि सभी विधायक वापस आएंगे लेकिन जब हमने देखा कि वे वापस आ रहे हैं, उनके परिवारों से संदेश आए हैं। बताया कि मेरी व्यक्तिगत रूप से 5 विधायकों से बात की वे बंदी हैं जिनके फोन छीन लिए गए हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार ने किया समर्थन

इस संबंध में कर्नाटक के कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने पूर्व मंत्री दिग्विजय सिंह का समर्थन करते हुए कहा कि, राज्य में बीजेपी सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर रही है, हमारी अपनी राजनीतिक रणनीति है, हम जानते हैं कि स्थिति को कैसे संभालना है। दिग्विजय सिंह यहां अकेले नहीं हैं, मैं यहां हूं, मुझे पता है कि उन्हें कैसे सपोर्ट करना है, लेकिन मैं कर्नाटक में कानून और व्यवस्था की स्थिति नहीं बनाना चाहता।’’

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com