जो सभी को जोड़े ऐसी विचारधारा स्थापित करें: दिग्विजय सिंह

हरपालपुर, मध्यप्रदेश : अखिल भारतीय बसोर समाज के महासम्मेलन में आए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह।
अखिल भारतीय बसोर समाज सम्मेलन
अखिल भारतीय बसोर समाज सम्मेलनPankaj Yadav

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के हरपालपुर जिले में अखिल भारतीय बसोर समाज के महासम्मेलन में आए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने जवाहर लाल नेहरू विवि में हुई घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि जिस विवि ने देश को उत्कृष्ट राजनेता, उत्कृष्ट वैज्ञानिक, जाने-माने समाज सुधारकों को दिया हो उस विवि में इस तरह की घटना घोर निंदनीय है।

उन्होंने कहा कि हमें ऐसी विचारधारा को आगे लाना है जो तोड़ने वाली नहीं बल्कि सबको जोड़ने वाली हो। उन्होंने कहा कि आज देश में अशांति फैली है। इस तरह से भारत को मजबूत नहीं किया जा सकता। बसोर समाज ने पूर्व सीएम को 18 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी सौंपा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी महेश मातौल मौजूद रहे। स्थानीय कृषि उपज मंडी प्रांगण में अन्नत्यागी महर्षि गुरु गोकुलदास महाराज की 113वीं जयंती पर अखिल भारतीय बसोर समाज विकास समिति ने 16वां राष्ट्रीय महासम्मेलन आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह रहे।

पूर्व सीएम कार्यक्रम में दोपहर करीब 1.30 बजे पहुंचे। उन्होंने कहा कि हम मिल जुलकर उस विचारधारा से लड़ें जो देश को तोड़ने वाली हो। जेएनयू हिंसा पर उन्होंने मंच के माध्यम से गृहमंत्री अमित शाह से आग्रह किया कि वे इसको गंभीरता से लेते हुए जांच कराएं। वहीं जिले के प्रभारी मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह राठौर ने अपने उद्बोधन में कहा कि, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में बैंड स्कूल खोला था तब लोग उनकी निंदा कर रहे थे मगर आज उसी स्कूल से बसोर समाज को रोजगार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों की भलाई के लिए सरकार लगातार काम कर रही है।

समाजसेवी महेश मातौल ने कहा कि बसोर समाज ने हमेशा से स्वच्छता को महत्व दिया है जो समाज की गंदगी दूर करता है उसकी समस्याओं पर हम सबको ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे अपने स्तर से इस समाज की बेहतरी के लिए कार्य करते रहेंगे। बसोर समाज द्वारा सौंपे गए ज्ञापन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया कि उनका प्रतिनिधि भी कहीं न कहीं नेतृत्व करेगा। इस अवसर पर बसोर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष केडी राही, प्रदेशाध्यक्ष, कांग्रेस जिलाध्यक्ष, क्षेत्रीय विधायक, प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्रामचैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com