राम मंदिर मामले में दिग्गी ने किए ट्वीट, अनेक सवाल उठाते हुए लगाए ये आरोप

भोपाल, मध्यप्रदेश। इन दिनों दिग्विजय सिंह अपने बयानों को लेकर तेजी से चर्चा में है, अब राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर निर्माण से जुड़े न्यास मामले में ट्वीट किए हैं।
राम मंदिर मामले में दिग्गी ने किए ट्वीट
राम मंदिर मामले में दिग्गी ने किए ट्वीटSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। इन दिनों मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह अपने बयानों को लेकर तेजी से चर्चा में है, बता दें कि अब राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर निर्माण से जुड़े न्यास मामले में ट्वीट किए है, राम मंदिर निर्माण के लिए खरीदी गई जमीन के तथाकथित भ्रष्टाचार के मामले ने हमला किया है, इस मामले को लेकर दिग्विजय सिंह ने कई ट्वीट बीजेपी को घेरने को लेकर किए हैं।

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा

“देखो ऐ दीवानों तुम ये काम न करो, राम का नाम बदनाम न करो…”

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर निर्माण से जुड़े न्यास मामले में सिलसिलेवार ट्वीट कर अनेक सवाल उठाते हुए आरोप लगाए हैं, पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने ट्वीट में लिखा है- भूमि ख़रीद में 16 करोड़ का घोटाला है तो हज़ारों करोड़ मंदिर निर्माण में जो चंदा उगाया गया है उसमें मौजूदा ट्रस्ट जिसमें वीएचपी के पदाधिकारी व मोदी जी द्वारा मनोनीत सदस्य हैं वे कितना और भ्रष्टाचार करेंगे? अंदाज़ा लगाएँ

दिग्विजय सिंह ने सिलसिलेवार ट्वीट में आरोप लगाते हुए कहा-

मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने सिलसिलेवार ट्वीट में आरोप लगाते हुए कहा- ‘राम मंदिर निर्माण में भी भ्रष्टाचार का अवसर ढूंढ लिया? वीएचपी ना पूर्व में एकत्रित चंदे का हिसाब देती है ना अब उससे उम्मीद है। योगी जी, आप तो अपने मुख्यमंत्री रहते हुए भगवान राम मंदिर निर्माण में इस प्रकार का भ्रष्टाचार तो ना होने दें। यदि यह सही नहीं है, तो स्पष्टीकरण दें।‘

आगे कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने लिखा है-

मोदी आप से पूर्व में ही मैंने अनुरोध किया था कि नए ट्रस्ट के गठन के बजाए आप पूर्व से गठित रामालय ट्रस्ट को ही निर्माण का काम सौंप दें। रामालय न्यास, जिसमें देश के सभी सनातनी हिंदू धर्म के मान्यता प्राप्त शंकराचार्य व रामानंदी संप्रदाय के प्रमुख सदस्य हैं। यदि आपके द्वारा गठित न्यास पर भ्रष्टाचार का आरोप लगता है तो आप पर भी लगता है। आपने 2014 में वादा किया था ना खाऊंगा ना खाने दूंगा‘, लेकिन वह भी एक और जुमला ही निकला, इस मामले में दिग्विजय सिंह ने मांग की है कि राम मंदिर निर्माण का कार्य रामालय ट्रस्ट को सौंप दें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com