महंगाई को लेकर सरकार विपक्ष के निशाने पर, अब दिग्गी ने ट्विटर पर शेयर किया चुटकुला

Bhopal, Madhya Pradesh: महंगाई के मुद्दे को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार पर हमला बोल रही है, अब मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने एक चुटकुला ट्वीट कर सरकार को घेरा है।
दिग्गी ने ट्विटर पर शेयर किया चुटकुला
दिग्गी ने ट्विटर पर शेयर किया चुटकुलाSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच बढ़ती महंगाई राजनीतिक दलों के लिए अब बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है, विपक्ष इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने से नहीं चूक रहे है। इसी कड़ी में महंगाई के मुद्दे को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार पर हमला बोल रही है, महंगाई को लेकर अब मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने सरकार को घेरा।

इन दिनों मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह अपने बयानों को लेकर तेजी से चर्चा में हैं, बता दें कि महंगाई को लेकर अब राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने ट्वीट पर एक चुटकुला शेयर किया है, जिसमे वो पेट्रोल की कीमत को लेकर मोदी और केंद्र सरकार पर चुटकी ले रहे हैं,

दिग्विजय सिंह ने लिखा-

शिक्षक - “जले पर नमक छिड़कना” मुहावरे का अर्थ बताओ….,

विद्यार्थी- “पेट्रोल पंप” पर मोदी की मुस्कुराती हुई “तस्वीर”…!

-बलराम चौधरी बदनावर

#मोदी_है_तो_महंगाई_है

वहीं, एमपी कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि- सरकार टैक्स बढ़ाये जात है, महंगाई डायन खाये जात है।

एमपी कांग्रेस ने किया ट्वीट

आपको बताते चलें कि वैश्विक महामारी कोरोना ने जहां जनजीवन समेत अर्थव्यवस्था को अस्त- व्यस्त कर दिया है, वहीं, पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है, मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल और रसाेई गैस की मूल्य वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस ने आज प्रदेशभर हल्ला बोल प्रदर्शन किया है।

महंगाई को लेकर कांग्रेस लगातार कर रही प्रदर्शन

पिछले दिनों से कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, उनका कहना है कि कोरोना वायरस महामारी अभी खत्‍म नहीं हुई और इस बीच आम लोगों के लिए एक और बड़ी समस्‍या आ खड़ी हुई है, बढ़ती महंगाई ने आम लोगों की जेब ढीली करनी शुरू कर दी है। बताते चलें कि इससे पहले भी कांग्रेस कई बार विरोध प्रदर्शन कर चुकी है-

नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- मध्यप्रदेश के इन जिलों में कांग्रेस ने किया जमकर विरोध प्रदर्शन,

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com