कोरोना पर नियंत्रण को लेकर दिग्गी ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, दिए कई सुझाव

भोपाल, मध्यप्रदेश। अब मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, दिग्विजय सिंह ने कोरोना को लेकर कही ये बात।
दिग्विजय सिंह ने शिवराज को लिखा पत्र
दिग्विजय सिंह ने शिवराज को लिखा पत्रSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। एक तरफ जहां कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी ओर कोरोना को लेकर विपक्ष द्वारा सवाल उठाने के साथ ही पत्रबाजी भी की जा रही है, इस बीच अब मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज सिंह के नाम पत्र लिखा है, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पत्र लिखकर कही ये बात।

दिग्विजय सिंह ने कही ये बात

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शिवराज को पत्र लिखा है, कहा है कि मध्यप्रदेश में कोविड महामारी के अनियंत्रित होने और संक्रमण दर लगातार 20% से अधिक बने रहना चिंता का विषय है। दिग्विजय ने कोरोना के नियंत्रण के लिए शिवराज को कई सुझाव दिए हैं।

राज्यसभा सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर सुझाव दिए हैं। उन्होंने पत्र में लिखा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से बढ़ रही महामारी की रोकथाम के लिए अगर जल्द ठोस कदम नहीं उठाए तो स्थितियां नियंत्रण से बाहर हो जाएंगी।

दिग्विजय सिंह ने कहा-

ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण पर नियंत्रण एवं त्वरित उपचार के लिए प्रत्येक जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य समितियों का गठन किया जाना चाहिए। इसमें पंचायत सचिव, स्थानीय शिक्षक, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि को शामिल किया जा सकता है। इन समितियों के माध्यम में गांव में कोविड से बचाव एवं जागरूकता के लिए कार्यक्रम चलाए जाने चाहिए।

इसी के साथ दिग्गी ने लिखा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में परिवार के अनेक सदस्य एक साथ बीमार पड़ रहे हैं क्योंकि अधिकांश घरों में रोगी को आइसोलेट करने के लिए कक्ष या संसाधन उपलब्ध नहीं है, ऐसी स्थिति में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इस स्थित से निपटने के लिए गांव के स्कूल या पंचायत भवन को कोविड केयर सेंटर के रूप में तैयार किया जाना चाहिए जहां रोगियों को स्वस्थ लोगों से अलग रखा जाना चाहिए।

मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी की रफ्तार भले ही स्थिर है, लेकिन मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, बढ़ते मामलों को देखते हुए आज मध्यप्रदेश के 2 पूर्व CM ने शिवराज को पत्र लिखा है, कमलनाथ ने जहाँ पत्र लिखकर ये मांग की है कि कोरोना से मरने वालों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए दे सरकार, वही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय ने पत्र लिखकर शिवराज सिंह चौहान से कहा कि हर पंचायत में स्वास्थ्य समितियां बनाएं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com