भू-माफियाओं पर नकेल कसने दिग्गी ने लिखा पत्र

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री कमल नाथ को पत्र लिखकर आवासीय क्षेत्रों में निर्मित कॉलोनियों की जांच कराने की मांग की है।
दिग्विजय सिंह ने सीएम कमलनाथ को लिखा पत्र
दिग्विजय सिंह ने सीएम कमलनाथ को लिखा पत्र Social Media

राज एक्सप्रेस। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री कमल नाथ को पत्र लिखकर आवासीय क्षेत्रों में निर्मित कॉलोनियों की जांच कराने की मांग की है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ने कमलनाथ को रविवार को लिखे पत्र में मांग की है कि, भोपाल में पिछले 20 वर्षों में आवासीय क्षेत्रों में बनी कॉलोनियों की चार सदस्यीय समिति बनाकर जांच कराई जाए।

समिति की रिपोर्ट के आधार पर कानून तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। ऐसे बिल्डर्स और भूमाफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होने से भविष्य का भोपाल, नियम और प्रक्रियाओं के अनुरूप सही रूप में आकार ले सकेगा।

दिग्विजय सिंह ने सीएम कमलनाथ को लिखा पत्र

पिछले कुछ वर्षो में भोपाल शहर तेजी से विकसित हुआ है। चारों तरफ अनेक कॉलोनियों का निर्माण हो रहा है। बड़ी संख्या में झुग्गी बस्तियां निर्मित हुईं हैं। वैध कॉलोनियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में अवैध कॉलोनियां भी बिल्डरों द्वारा बेची गई हैं।

उन्होंने कहा कि

इन कॉलोनियों के निर्मित हो जाने से सड़क, बिजली, पानी सहित अधोसंरचना के विकास में परेशानियां हो रहीं हैं।

दिग्विजय सिंह ने कहा

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने पत्र में कहा कि, इसके लिए जो चार सदस्यीय समिति गठित की जाए, वह जांच करे कि, शहर में पिछले 20 वर्षों में कितनी कॉलोनियां सभी अनुमतियों के साथ वैध रूप से बनी हैं और कितनी कॉलोनियों में बिना पूरी अनुमतियों के प्लांट और मकान बेचे गए हैं। वहीं, इनके भू अधिकार की जांच कराने सहित पत्र में दिए अन्य बिंदुओं के आधार पर जांच कराई जाए।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com