पौधरोपण से हरे-भरे होंगे नर्मदा नदी के दोनों तट : कलेक्टर

डिण्डौरी, मध्यप्रदेश : कलेक्टर रत्नाकर झा ने विगत दिवस ग्राम पंचायत रमपुरी और खैरदा में नर्मदा नदी के किनारे पौधरोपण कार्य का निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने किया निरीक्षण
कलेक्टर ने किया निरीक्षणराज एक्सपेस ब्यूरो

डिण्डौरी, मध्यप्रदेश। कलेक्टर रत्नाकर झा ने विगत दिवस ग्राम पंचायत रमपुरी और खैरदा में नर्मदा नदी के किनारे पौधरोपण कार्य का निरीक्षण किया। जिले में नर्मदा नदी के दोनों तटों को हरा-भरा करने सघन पौधरोपण कार्य प्रारंभ है। पौधरोपण के लिए ग्राम पंचायतों का चयन कर लिया गया है। कलेक्टर श्री झा ने ग्राम पंचायत रमपुरी में पौधरोपण कार्य में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।

लापरवाही पर कार्रवाई :

ग्राम पंचायत रमपुरी में विगत महीनों में लक्ष्य के अनुसार पौधरोपण नहीं होना पाया गया। ग्राम पंचायत में पौधरोपण के लिए 3 लाख 94 हजार रुपए स्वीकृत किये गए हैं। जिससे वृक्षारोपण पूरा किया जा सके। इसके बावजूद ग्राम पचंायत के द्वारा पौधरोपण में गंभीर लापरवाही बरती गई है। कलेक्टर श्री झा ने इस प्रकार की कार्य प्रणाली को गंभीरता से लेते हुए उक्त कार्रवाई की है। कलेक्टर श्री झा ने नर्मदा नदी के किनारे आम, आंवला, जामुन, अमरूद, नीम, करंच के पौधे लगाने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि नर्मदा नदी के ढलान में बांस के पौधे रोपे जाएं, जिससे नर्मदा नदी के तट की मिट्टी का कटाव न हो सके।

सर्वोच्च प्राथमिकता दें :

कलेक्टर श्री झा प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को नर्मदा नदी के किनारे किये गए वृक्षारोपण कार्य का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने वृक्षारोपण कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूरा करने के निर्देष दिए। निरीक्षण के दौरान पौधरोपण कार्य में लापरवाही पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पौधरोपण के बाद पौंधों की सुरक्षा के लिए टी-गार्ड और पौधरोपण स्थल के चारों ओर फेसिंग या पत्थर की मेढ़ बनाने के निर्देश दिए। जिससे पौंधों की सुरक्षा हो सके। कलेक्टर श्री झा ने आगामी गर्मी के मौसम में पौंधों को पानी उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए। जिससे गर्मी के मौसम में पौधों को किसी भी प्रकार से नुकसान न हो। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री आरईएस डीएस बघेल, नायब तहसीलदार अमरपुर सुश्री नीलम श्रीवास जनपद पंचायत अमरपुर के मुख्यकार्यपालन अधिकारी एएस कुसराम, सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com