नगर भ्रमण पर निकले आयुक्त अधिकारियों के साथ चाय पर की चर्चा

सिंगरौली : प्रातः नगर भ्रमण पर निकले आयुक्त अधिकारियों के साथ चाय पर की चर्चा दिये, आवश्यक निर्देश, बिलौजी चौराहे से एस्सार टाउनशिप तक का हटया गया अतिक्रमण।
आयुक्त अधिकारियों के साथ चाय पर की चर्चा
आयुक्त अधिकारियों के साथ चाय पर की चर्चाShashikant Kushwaha

राज एक्सप्रेस। नगर निगम आयुक्त श्री शिवेन्द्र सिंह के द्वारा आज प्रातः बिलौजी चौराहे के आस पास की क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। निगमायुक्त सिंह ने भ्रमण के दौरान उपस्थित अधिकारियों के साथ चाय पर चर्चा करते हुये, उन्हें आवश्यक निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान आयुक्त ने देखा कि बिलौजी चौराहे से एस्सार टाउनशिप की ओर जाने वाली सड़क पर दोनों ओर कई स्थानों अतिक्रमण किया गया है। निगमायुक्त के द्वारा तत्काल सड़क के दोनों किनारों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया तथा सड़क की साफ सफाई कराई गई।

भ्रमण के दौरान निगमायुक्त सिंह द्वारा एस्सार कंम्पनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के साथ चर्चा कर उनकी परेशानी जानी गई एवं कहा कि, बिलौजी चौराहे से टाउनशिप तक सड़क दोनों किनारों में स्वच्छता संबंधी बैनर लगवाकर लोगों को स्वच्छता अपनाने हेतु प्रेरित करें। उन्होने सड़क को सुंदर बनाने हेतु सहयोग करने कहा जिस पर सीईओ के द्वारा पूर्ण सहयोग का अश्वासन दिया गया।

निगमायुक्त द्वारा नगर वासियों से अपील की गयी कि, वे स्वच्छता अभियान में अपना सहयोग प्रदान करें घर का कचरा, कचरा-वाहन में डालें। उन्होंने कहा कि प्रायः देखने में आता है कि जिन स्थानों पर भवन निर्माण हो रहें वहाँ भवन स्वामियों के द्वारा सड़क पर भवन निर्माण सामग्री रख दी जाती है जिससे आवागमन में कठिनाई उत्पन्न होती है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि अगर भवन निर्माण सामग्री सड़क पर दिखे तत्काल उसे जप्त करने की कार्यवाही करें।

आयुक्त के द्वारा अतिक्रमण प्रभारी इंन्द्रदेव सिंह चौहान को निर्देश दिया कि, निगम क्षेत्र के अंदर जहाँ पर भी अतिक्रमण किया गया तत्काल हटाने की कार्यवाही करें। भ्रमण के दौरान निगमायुक्त द्वारा कचरा संग्रहण वाहन के संबंध में भी जानकारी ली गई। इस दौरान नगर निगम के वरिष्ट अधिकारी, एस्सार के सीईओ सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलिग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलिग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com