सिंगरौली : कांग्रेस जिलाध्यक्ष व प्रवक्ता आमने-सामने

कांग्रेस जिलाध्यक्ष व प्रवक्ता आमने सामने ,लेटरपैड का दुरुपयोग के आरोप प्रत्यारोप मामला पहुंचा कोतवाली। सिंगरौली, जिले में कांग्रेस पार्टी में इन दिनों घमासान मचा हुआ है ।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष व प्रवक्ता आमने-सामने
कांग्रेस जिलाध्यक्ष व प्रवक्ता आमने-सामने Shashi Kant Kushwaha

राज एक्सप्रेस। सिंगरौली जिले में कांग्रेस पार्टी में इन दिनों घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष व प्रवक्ता ने लिखित रूप में शिकायत दर्ज कराई है। दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर कांग्रेस पार्टी के फर्जी पत्र का आरोप लगाते हुए बैढन कोतवाली में अपनी लिखित रूप में शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है। विगत 10 अक्टूबर को पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं वरिष्ठ नेता कांग्रेस के सदस्यता अभियान में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सिंगरौली आये थे। मामले की शुरुआत उक्त दिवस से हुई ।

कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष तिलकराज सिंह का कहना है कि :

भास्कर मिश्रा द्वारा फर्जी कांग्रेस प्रवक्ता बनकर अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी की है। जिस से नाराज होकर मिश्रा के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है। साथ ही कहा गया कि भास्कर मिश्रा को काफी पहले ही इनकी प्राथमिक सदस्यता समाप्त कर निष्कासित किया जा चुका है। ऐसे में लेटरपैड का उपयोग करना पूर्णतः गलत है। उक्त शिकायत जिलाध्यक्ष सिंह ने अपने लेटरपैड के माध्यम से लिखित रूप से दिनांक 11अक्टूबर को की है । भास्कर मिश्रा ने भी जिला कांग्रेस कमेटी के लैटरपैड के माध्यम से बतौर के रूप में कोतवाली में लिखित रूप में शिकायत दी है।

भास्कर मिश्रा ने शिकायत पत्र के माध्यम से कहा है कि :

तिलकराज सिंह जी के द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली के अध्यक्ष पद का फर्जी लेटरपैड इस्तेमाल कर उसका दुरुपयोग किया है। मिश्रा के द्वारा दिये गए शिकायत में कहा गया है कि सिंह के द्वारा पूर्व में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया जा चुका है और प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कॉपी मौजूद है तथा प्रदेश कार्यालय के द्वारा इन्हें पुनः अध्यक्ष पद पर बने रह कर कार्य करने का कोई प्राधिकार नही बनता है इसके बावजूद भी श्री सिंह के द्वारा लेटरपैड का इस्तेमाल किया जा रहा है जो फर्जी है। साथ ही मिश्रा ने अपनी शिकायत के माध्यम से कहा है कि मेरे ऊपर आरोप लगाकर बदनाम करने की साजिश रची गई है साथ ही अपने पत्र के माध्यम से तिलकराज सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वे तेल ,कबाड़ चोरों और दलालों की जेब मे रहने वाले व्यक्ति है। फिलहाल मामले पर पुलिस की कार्यवाही जारी है पर एक बात साफ है सालों बाद सत्ता में लौटी कांग्रेस पार्टी में हुई इस तरह की घटना पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com