गौतम नगर थाना क्षेत्र में युवक और महिला ने मचाया आतंक
गौतम नगर थाना क्षेत्र में युवक और महिला ने मचाया आतंकSyed Dabeer-RE

महिला-युवक के उत्पात से परेशान पुलिस ने महिला पर जड़ा थप्पड़, मामला दर्ज

मध्यप्रदेश की राजधानी के गौतम नगर थाना क्षेत्र में युवक और महिला ने मचाया आतंक, महिला और युवक के उत्पात से परेशान पुलिस ने महिला को जड़ा तमाचा, इस मामले में हवलदार को निलंबित।

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां घातक कोरोना वायरस की चपेट में आने से तेजी से मामले बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ महामारी के प्रकोप के बीच आपराधिक गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं, हाल ही में विवाद का ताजा मामला राजधानी से सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी के गौतम नगर थाना क्षेत्र में एक युवक और महिला ने मचाया आतंक।

कलारी पर घंटों महिला और युवक ने मचाया उत्पात :

मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी भोपाल में कर्मचारी से युवक का गौतम नगर में संचालित कलारी पर विवाद हुआ था, इस मामले में कर्मचारियों ने जब युवक के साथ मारपीट की तो युवक की बहन उसे बचाने आई, गौतम नगर थाना क्षेत्र में इस विवाद को लेकर युवक और महिला ने आतंक मचा दिया। कलारी पर घंटों महिला और युवक ने उत्पात मचाया।

महिला को तमाचा मारने वाला हवलदार निलंबित कर किया लाइन अटैच :

मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत करने की कोशिश में जुटी, मौके पर पहुंची गौतम नगर थाना पुलिस को भी महिला ने गाली दी, पुलिस को देखते ही महिला ने अपना आपा खोया, पुलिस को महिला के गुस्से का करना पड़ा सामना। महिला-युवक के उत्पात से परेशान पुलिस ने महिला को ही मारा थप्पड़। थप्पड़ मारने वाला हुआ था वीडियो वायरल होने पर महिला को तमाचा मारने वाला हवलदार जगीश विश्कर्मा को निलंबित कर किया लाइन अटैच, मामले में थाना प्रभारी की भी भूमिका की हो रही है जांच।

महिला और युवक के खिलाफ गौतम नगर थाने में हुआ मामला दर्ज

बताया जा रहा है कि महिला और युवक पर नशे में होने का संकेत मिल रहा है। इस मामले में गौतम नगर पुलिस ने दोनों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। वहीं उत्पात कर्ताओं का नाम रचना अहिरवार एवं बिट्टू अहिरवार बताया जा रहा है, वही कलारी के कर्मचारियों ने लगाया था आरोप युवक और महिला घुसे थे कलारी में और की थी तोड़फोड़।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co