कोरोना संक्रमितों के संम्पर्क में आए लोगों की तत्काल करें पहचान

सिंगरौली, मध्य प्रदेश : श्री मीना ने कहा कांटेक्ट हीस्ट्री तलाश कर संम्पर्क में आये व्यक्तियों की कराएं कोरोना जांच।
जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने किया क्षेत्र भ्रमण
जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने किया क्षेत्र भ्रमणShashikant Kushwaha

सिंगरौली, मध्य प्रदेश। कोरोना पाजीटिव मिले व्यक्तियों के संम्पर्क में आये लोगो की पहचान करें एवं उनका सैम्पल लेकर जॉच करायें, उक्त आशय का निर्देश कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिया गया।

कोरोना संक्रमण के 25 नये पाजीटिव केस :

विदित हो कि विगत दिवस सोमवार को देर रात्रि आई रिपोर्ट के अनुसार जिले मे कोरोना संक्रमण के 25 नये पाजीटिव केस मिले हैं जिसकी पुष्टि मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा की गई है। जिले में अब तक की कुल कोरोना पाजीटिव मरीजों की सख्या 114 हो गई है। जिसमें सक्रिय मरीजों की संख्या 58 जबकि कोरोना को मात देकर 54 व्यक्ति अपने घर चले गये वही जिले मे मृत हो चुके कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 है तथा जिले मे 48 कन्टेमेट क्षेत्र प्रभावशील हैं।

जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने किया क्षेत्र का भ्रमण :

कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना एवं पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह को जिले में नये संक्रमित मरीजों की जानकारी प्राप्त हुई तत्काल संबंधित क्षेत्रों का भ्रमण कर स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, नगर निगम, की टीमों को पूरी सुरक्षा व्यवस्था के आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये। वहीं राजस्व अमले को निर्देश दिया गया कि कोरोना संक्रमित मिले व्यक्तियों के कन्टेक्ट हीस्ट्री तलाश कर उनकी सैम्पलिंग कराये सम्पर्क मे आये व्यक्तियों को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाईन कराये।

जेल में मिले हैं कोरोना के 21 मामले :

सिंगरौली जिले के जिला जेल में में भी कोरोना वायरस ने एंट्री कर ली है। आपको बताते चलें कि सिंगरौली जिले में 2 दिन कोरोना के एक भी मामले सामने नहीं आये थे और अचानक से जेल में 21 की संख्या में मरीज मिलने से प्रशासन में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। अभी तक सिंगरौली जिले में हॉटस्पॉट के रूप में जयंत था और दूसरा अब जिला जेल बन चुका है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co