सिंगरौली : मानवीय संवेदना को दरकिनार कर, चल रहा जिले का सरकारी अस्पताल

सिंगरौली, मध्य प्रदेश : जिले की सरकारी अस्पताल का हाल जानने के लिए जब रात्रि के समय अस्पताल परिसर में भ्रमण किया गया उस समय जो तस्वीरें हमारे कैमरे में कैद हुई उसको बयां कर पाना बड़ा ही कष्टदायी है।
मानवीय संवेदना को दरकिनार कर, चल रहा जिले का सरकारी अस्पताल
मानवीय संवेदना को दरकिनार कर, चल रहा जिले का सरकारी अस्पतालShashikant Kushwaha

सिंगरौली, मध्य प्रदेश। सरकारी अस्पताल की हालत भारत देश के लगभग सभी जिलों में एक जैसी ही है जिससे कि हम सभी बखूबी वाकिफ हैं। सरकारी अस्पताल में एक तरफ जहां असुविधा का अंबार लगा होता है वह इन सुविधाओं के बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कि चांदी काट रहे होते हैं और इनकी मानवीय संवेदनाएं पूरी तरह से समाप्त हो चुकी होती हैं। अव्यवस्था का आलम का अंदाजा आप इस तरह से ही लगा सकते हैं कि यहां इलाज के नाम पर मरीज को भर्ती तो जरूर कर लिया जाता है परंतु उसका इलाज भगवान भरोसे ही चलता है। जिले की सरकारी अस्पताल का हाल जानने के लिए जब रात्रि के समय अस्पताल परिसर में भ्रमण किया गया उस समय जो तस्वीरें हमारे कैमरे में कैद हुए उसको बयां कर पाना बड़ा ही कष्टदायी है।

क्या है मामला :

छत्तीसगढ़ के रहने वाले कन्हैया लाल का डेढ़ वर्ष का बेटा मुकेश खेलते हुए गर्म तेल की कढ़ाई पलट जाने के कारण गंभीर रूप से जल गया जिसके बाद बच्चे के पिता के द्वारा मध्य प्रदेश की सीमा में सिंगरौली जिले के जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। जहां पर मुकेश को जिला अस्पताल में भर्ती तो कर लिया गया है परंतु बच्चे के स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल प्रबंधन जरा भी गंभीर नजर नहीं आया।

बच्चे के शरीर पर पड़े फफोले :

बच्चे को देखने के बाद यह साफ तौर पर कहा जा सकता है कि यह बच्चा काफी गंभीर रूप से जला है एवं गर्म तेल से जलने के बाद बच्चे के शरीर पर फफोले भी पड़ गए हैं। अब फफोलों के कारण बच्चा दर्द से कराह रहा है। वहीं डॉक्टर ने अपना फर्ज निभाते हुए लोसन रिकमेंड कर कोरम पूरा कर दिया।

कॉमन वार्ड में ही किया भर्ती :

वैसे तो अस्पतालों में बर्न केस के मरीज को अलग से आइसोलेशन वार्ड में रखा जाता है क्योंकि जले हुए व्यक्ति के शरीर पर संक्रमण का खतरा होता है अतः इन्हें कॉमन वार्ड से हटाकर अलग वार्ड मे रखने का प्रावधान है। बावजूद इसके यहां लगभग शरीर का आधा हिस्सा जल जाने के बावजूद भी बच्चे को कॉमन वार्ड में रखा गया है। एक तरफ जहां संपूर्ण विश्व कोरोनावायरस की महामारी से जूझ रहा है वहीं दूसरी तरफ बरसात का सीजन होने के कारण अन्य संक्रमण का खतरा भी लगातार बना हुआ है।

अस्पताल के पार्किंग में बिता रहे हैं रात :

रात्रि में अस्पताल भ्रमण के दौरान हमारे कैमरे में जब यह नजारा कैद हुआ तो यह सारा मंजर मालूम हुआ संबंधित घटनाक्रम की जानकारी लेने के उपरांत जब पार्किंग में बैठने के बात पूछी गई तब इस मामले का खुलासा हुआ घटनाक्रम को बताते हुए पीड़ित के द्वारा बताया गया कि हम गरीब हैं हमारी कोई नहीं सुनता।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com