खनिज प्रतिष्ठान मद से स्वीकृत कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक

सिंगरौली: एक माह में सभी पुराने स्वीकृत कार्यों को पूर्ण कर सीसी देना सुनिश्चित करे विभाग : केवीएस चौधरी
खनिज प्रतिष्ठान मद से स्वीकृत कार्यों की प्रगति  समीक्षा बैठक
खनिज प्रतिष्ठान मद से स्वीकृत कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठकSocial Media

राज एक्सप्रेस। जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से स्वीकृत निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्टर केवीएस चौधरी की अध्यक्षता में एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतु की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। कलेक्टर चौधरी के द्वारा कहा गया कि, जिन विभागों में पूर्व मे खनिज मद से राशि स्वीकृत की गई थी, किंतु विभागों द्वारा निर्माण कार्यो को अभी तक पूर्ण नही कराया गया है, उनके लिए उन्होने निर्देश दिये कि एक माह में सभी अधूरे निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कर उनकी सीसी फोटो ग्राफ सहित खनिज प्रतिष्ठान कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर ने दिया निर्देश :

कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिया कि, जो कार्य डीएमएफ मद से पूर्ण किये जाये उनपर डीएमएफ मद का लोगो अनिवार्य रूप से लगाया जाये। उन्होंने कहा कि, जिन विभागों के द्वारा कार्यों को पूर्ण कर लिया गया है वे दो दिन के अंदर सीसी जमा करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि विद्यालयों में ड्यूल डेस्क क्रय किये जाने हेतु जो राशि आवंटित की गई है सभी विद्यालयों के प्राचार्यो से ड्यूल डेस्क प्राप्ति के साथ-साथ उनका फोटो सहित स्टाक पंजी में दर्ज होने के दिनांक सहित प्रमाण पत्र सीसी के साथ जमा कराये। इसी तरह से स्वास्थ्य विभाग में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो सहित जिला चिकित्सालय को उपकरण क्रय करने हेतु राशि उपलब्ध कराई गई थी।

बैठक के दौरान लोक निर्माण विभाग :

प्रधानमंत्री सड़क निर्माण विभाग तथा लोक सेवा यांत्रिकी विभाग की समीक्षा करते हुये निर्देश दिया गया कि, अधूरे पड़े निर्माण कार्यों शीघ्र पूर्ण करे कलेक्टर ने कहा कि मुझे हर हाल में अगले माह कार्य पूर्ण किये जाने की जानकारी से अवगत कराया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि, कार्य उपरान्त जो राशि शेष बच गई है। उसे शीघ्र खनिज विभाग को हैन्डओवर करे। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा भी आवश्यक निर्देश दिये गये, तथा लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिये कि हैन्डपम्पो में अनिवार्य रूप से डीएमएफ को लोगो लगाया जाना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान समस्त विभागों के कार्यपालन यंत्री, सहित सहायक यंत्री उपस्थित रहे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलिग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलिग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com