बुरहानपुरः जिलाध्यक्ष ने दिया विपक्ष के आरोपों का करारा जवाब

बुरहानपुर, मध्यप्रदेश: प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा के आरोपों पर जिलाध्यक्ष ने दिए जवाब, आंकड़ें सिद्ध करके दिखाएं या किसानों से माफी मांगे भाजपाई।
जिलाध्यक्ष ने दिया विपक्ष को करारा जवाब
जिलाध्यक्ष ने दिया विपक्ष को करारा जवाबGanesh Dunge

हाइलाइट्सः

  • प्रेस कांफ्रेस में जिलाध्यक्ष ने दिया विपक्ष के आरोपों का जवाब

  • आंकड़े सिद्ध करके बताएं या फिर किसानों से माफी मांगे विपक्ष

  • 15 साल कर्ज में डूबे प्रदेश को कमलनाथ सरकार ने दिया नवजीवन

  • अधूरी पड़ी योजनाओं का 9 माह में हो चुका है निपटान

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजयसिंह रघुवंशी ने भाजपा द्वारा लगाए जा रहे आरोपों का जवाब देने के लिए प्रेसवार्ता का आयोजन किया, जिसमें अजयसिंह रघुवंशी ने जवाब देकर भाजपा के सांसद, पूर्व मंत्री और महापौर पर गंभीर आरोप लगाए, और कहा भाजपाईयों ने जो आरोप किसानों की कर्ज माफी सहित अन्य मामलों में लगाए हैं उसके आंकड़े सिद्ध करके बताएं या फिर किसानों से माफी मांगे।

कुछ दिन पूर्व लगाए गए थे विपक्ष ने आरोपः

जिला अध्यक्ष अजयसिंह रघुवंशी ने कहा, गत दिनों शाहपुर में पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने धरने में आरोप लगाए कि आज तक किसानों का एक भी कर्ज माफ नहीं हुआ है। कन्यादान योजना और संबल योजना का लाभ जनता को नहीं मिल रहा है।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूर्व की योजनाओं का कुशलता से किया है संचालनः

श्री रघुवंशी ने कहा कि, 15 साल में बर्बाद और कर्ज में डूबे होने के बाद भी हमारे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूर्व की योजनाओं को कुशलता से चलाया है। अपने वचन के अनुसार जनता को सुविधाएं भी दे रहे हैं। किसानों की कर्ज माफी की बात पर पूर्व मंत्री को आरोप लगाते शर्म तक नहीं आ रही है। हमारी सरकार ने जिले में लगभग 38 हजार किसानों के आवेदन प्राप्त कर लगभग 12 हजार किसानों का 43 करोड़ 82 लाख 53 हजार 400 रुपए अब तक माफ किया है। इसमें से 11200 किसानों का कर्ज जिला सहकारी बैंक और लगभग 800 किसानों का कर्ज राष्ट्रीय बैंकों से माफ हुआ है। विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा इन आंकड़ों को झूठा साबित करके दिखाएं या फिर किसानों को भड़काने के लिए उनसे माफी मांगे।

संबल योजना में 85 हजार ले रहे लाभ:

अजयसिंह रघुवंशी ने कहा संबल योजना में 85 हजार उपभोक्ता लाभ ले रहे हैं। जो 100 यूनिट पर मात्र 100 रुपए चुका रहे हैं। जिनके पास संबल कार्ड नहीं है वे सामान्य उपभोक्ता भी 100 यूनिट तक 100 रुपए और इससे अधिक उपयोग करने पर 100 के बाद यूनिट पर ही सामान्य बिल जुड़ेगा, लेकिन 150 यूनिट के ऊपर के लोगों का इसका लाभ नहीं मिल पाएगा।

सरकार ने किसानों से किए वादे को निभायाः

यह भी आरोप लगे हैं कि, किसानों के बिजली बिल हॉफ करने का वादा किया गया था, इसका क्या हुआ? जवाब में श्री रघुवंशी ने कहा इस संबंध में बता दें कि जिले के 23 हजार किसानों का बिल आधा हो चुका है और वें सतत् इसका लाभ ले रहे हैं। यह सब मात्र 9 माह के भीतर कमलनाथ सरकार ने कर दिखाया है।

यह भी कहा कि, किसानों को पिछले 15 साल में एक भी मुआवजा नहीं दिया गया। किसी तरह की सहायता नहीं की गई। जबकि इन 15 साल में किसान अतिवृष्टी, अनावृष्टी से इतने परेशान हुए कि सरकार के सहयोग ना करने से आत्महत्या करने लगे थे। 15 साल में जितनी आत्महत्या इस प्रदेश में हुई इतनी तो 70 साल में पूरे देश में नहीं हुई हैं।

6 माह में 500 युवतियों को दिया कन्यादान योजना का लाभ:

श्री रघुवंशी ने बताया 6 माह के कम समय में लगभग 500 हिंदू-मुस्लिम युवतियों को कन्यादान योजना का लाभ दिया गया। अन्य प्रकरणों पर भी कार्रवाई चल रही है। प्रदेश से 28 भाजपा सांसदों को जनता ने चुनकर भेजा। इन सांसदों ने प्रदेश को मिलने वाली आर्थिक सहायता में से 7 हजार करोड़ की कटौती करवाकर प्रदेश को गर्त में धकेल दिया है।

स्वच्छता की नौटंकी कर रहीं पूर्व मंत्री:

श्री रघुवंशी ने कहा पूर्व मंत्री जगह-जगह स्वच्छता की नौटंकी कर रहीं हैं। आज जिन्हें शहर की सफाई की चिंता हो रही है वें 15 साल से क्या कर रहे थे, क्या ये गंदगी आज, कल में शुरू हुई है, रोकड़िया हनुमान रोड पर डाली जाने वाली गंदगी के लिए आम जनता पिछले 15 साल से मांग कर रही है कि यहां गंदगी हटाई जाये लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com