कलेक्टर की अध्यक्षता में डी.एल.सी.सी की बैठक आयोजित

सिंगरौली शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ प्रदान कराने में बैकों की अहम भूमिका है। बैंकर्स प्राप्त आवेदनों का समय सीमा में निराकरण कर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर की अध्यक्षता में डी.एल.सी.सी की बैठक आयोजित
कलेक्टर की अध्यक्षता में डी.एल.सी.सी की बैठक आयोजितप्रेम एन गुप्ता

सिंगरौली, मध्य प्रदेश। सिंगरौली शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ प्रदान कराने में बैकों की अहम भूमिका है। सभी बैंकर्स प्राप्त आवेदनों का समय सीमा में निराकरण कर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें। उक्त आशय के निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित डीएलसीसी की बैठक मे उपस्थित विभिन्न बैंकों के उपस्थित अधिकारियों को कलेक्टर राजीव रंजन मीना के द्वारा दिया गया।

बैठक के प्रारंभ मे कलेक्टर मीना ने बैंकों के उपस्थित प्रतिनिधियों को बधाई एवं अपनी शुभाकमाना देते हुये कहा कि कोविड 19 संक्रमण के दौरान सभी बैंक अपनी सेवाऐं देते रहें। इस दौरान जिला प्रषासन को आप लोगो के द्वारा दिये गये सहयोग के लिए बधाई देता हू एवं अपेक्षा करता हूँ कि आगे भी इसी तरह से आप सब का सहयोग प्राप्त होता रहेगा। उन्होंने कहा कि शासन की महत्वाकाक्षी हितग्राही मूलक योजनाओं का समय पर लाभ देकर हितग्राहियों को रोजगार की मुख्यधारा से जोड़ने मे सहभागी बनें। उन्होंने कहा कि बैंकों में लंबित प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करें।

बैठक में कलेक्टर के द्वारा जिले के विभागीय अधिकारियों से इस वित्तिय वर्ष में निर्धारित किये गये लक्ष्य के संबंध मे जानकारी ली गई तथा निर्देश दिये गये कि अपने अपने विभागों में हितग्राहियों मूलक योजनाओं का लाभ देने के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं पात्र हितग्राहियो का आवेदन पूर्ण कर बैंकों में समय से प्रकरण भेजने का कार्य करें ताकि समय पर हितग्राहियों को योजनाओ का लाभ मिल सके। उन्होंने निर्देश दिया कि हितग्राहियों के दस्तावेजों की भली भांति जॉच करने के उपरान्त ही प्रकरणों को बैंकों में भेजे ताकि आगे कोई समस्या ना होने पाये। कलेक्टर ने कहा जिन विभागों के द्वारा वित्तिय वर्ष की कार्य योजना तैयार नहीं की गई है वे कार्य योजना तैयार करें।

कलेक्टर ने एन.आर.एल.एम के डीपीएम को निर्देश दिया कि स्वसहायता समूहों को प्रेरित करें फ्लाईएस से संबंधित कार्य करें। बैठक के दौरान एल.डी.एम से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना, अटल पेंशन योजना के प्रगति के संबंध मे जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि समय समय पर बैकर्स कैम्प आयोजित कर इन योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराये ताकि इन योजनाओं के तहत दिये जाने वाले लाभ के संबंध मे हितग्राहियों को जानकारी प्राप्त हो सके। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय संधित विभागीय अधिकारी, विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com