गरीब आदिवासी के खिलाफ पुलिस का रौब दिखाते दिखे डॉक्टर

सिंगरौली, मध्य प्रदेश मानवता को शर्मसार करने वाली घटना मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले की है, संवेदना और मानवता को किया दरकिनार...
गरीब आदिवासी के खिलाफ पुलिस का रौब दिखाते दिखे डॉक्टर
गरीब आदिवासी के खिलाफ पुलिस का रौब दिखाते दिखे डॉक्टरShashikant Kushwaha

राज एक्सप्रेस। मानवता को शर्मसार करने वाली घटना मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले की है यह घटना गरीब आदिवासी परिवार के लोगों को अपने परिवार के मुखिया व अपनी जमीन तक गिरवी रखनी पड़ी बावजूद इसके मुकदमा अलग से ।

क्या है मामला

चितरंगी तहसील के ग्राम बसनिया का है बलिराज सिंह मरीज की तबियत बिगड़ने पर उनके बच्चों ने जयंत के एनसीएल के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय में भर्ती करवाया था जहां पर मरीज का इलाज चल रहा था इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई साथ ही गरीब आदिवासी परिवार के सदस्यों ने जहां एक तरफ अपने परिवार के मुखिया को खो दिया वहीं दूसरी तरफ आदिवासी परिवार को इलाज के लिए अपनी जमीनें तक गिरवी रखनी पड़ी आज गरीब आदिवासी परिवार के पास खाने के लाले हो गए आपको बता दें नेहरू अस्पताल प्रबंधन ने बाद में परिजनों से बीपीएल कार्ड की मांग की व सरपंच के द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्र की मांग कर डाली ।

संबंधित घटनाक्रम को लेकर जब मीडिया में बात आई तो खबर को कवर करने के लिए पत्रकार परिजनों से बात कर रहे थे उसी बीच नेहरू अस्पताल के डॉक्टर संतोष मिश्रा के द्वारा पहले तो खबर को कवर करने से रोका वह संबंधित मामले को लेकर दबाव बनाया गया कि, आप अपनी खबर को यहीं समाप्त करें किसी भी प्रकार का कोई खबर कवरेज नहीं करें परिजनों पर भड़कते हुए डॉक्टर ने मामले को लेकर पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई व झूठे आरोप मढ़ दिए।

पीड़ित परिवार ने कहा

मृतक के पुत्रों के द्वारा यह कहा गया की अपने पिताजी के इलाज के लिए एक ओर जहां घर का पैसा व जमीन चली गई वहीं दूसरी तरफ नेहरू अस्पताल के डॉक्टर के द्वारा उन्हें सार्वजनिक तौर पर अपशब्द कहे गए व जान से मारने की धमकी तथा गलत नीयत के साथ देख लेने की धमकी भी दी गई जिसकी शिकायत पीड़ित परिवार ने पुलिस के समक्ष लिखित रूप में दे दी गई है। बहरहाल घटनाक्रम के सामने आने के बाद डॉक्टर के द्वारा लगातार पीड़ित पक्ष वह पत्रकार के साथ कोई अभद्रता व मारपीट के मामले में मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है अब यह देखना उचित होगा कि इस मामले में आखिर कार्रवाई क्या होती है और कब तक होती है ।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com