सिंधिया के दबाव में काम कर रहे हैं शिवराज : डॉ. गोविन्द सिंह

डॉ. गोविन्द सिंह ने बताया कि रामनिवास रावत का पेट्रोल पंप एवं कॉलेज अभी चालू नहीं हुआ बल्कि 20 साल से संचालित हैं और 15 साल तक भाजपा की सरकार रही थी तब क्या भाजपा सरकार को कुछ गलत नहीं लगा?
डॉ गोविन्द सिंह
डॉ गोविन्द सिंहSocial Media

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत पर जो कार्यवाही की गई है उसको लेकर पूर्व मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह ने शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि वह सिंधिया के दबाव में काम कर रहे हैं। रामनिवास रावत ने सिंधिया के साथ जाने से मना कर दिया तो उनके खिलाफ कार्यवाही कर उनको दबाने का काम किया जा रहा है, लेकिन सिंधिया यह नहीं जानते कि असल कांग्रेसी होते हैं वह बिकाऊ नहीं होते। डॉ. सिंह बुधवार को ग्वालियर में कुछ मीडियाजनों से चर्चा कर रहे थे।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह ने बताया कि रामनिवास रावत का पेट्रोल पंप एवं कॉलेज अभी चालू नहीं हुआ बल्कि 20 साल से संचालित हैं और 15 साल तक भाजपा की सरकार रही थी तब क्या भाजपा सरकार को कुछ गलत नहीं लगा? अब जब रावत ने सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़ने से मना कर दिया तो उनको परेशान करने के उद्देश्य से पेट्रोल पंप की जमीन की लीज एवं कॉलेज की जमीन को सरकारी बताने का काम किया गया है जो पूरी तरह से बदले की भावना दर्शाता है। डॉ. सिंह ने सिंधिया को चुनौती देते हुए कहा कि भाजपा के मुख्यमंत्री पर भले ही दवाब बनाकर कार्यवाही करा लो, लेकिन कांग्रेसी झुकने वाले नहीं हैं और जो बदले की भावना से कार्यवाही की गई है उसका जवाब उप चुनाव में जनता देगी। एक सवाल के जवाब में डॉ. सिंह ने कहा कि अगर सिंधिया इतने ही लोकप्रिय हैं, तो वह ग्वालियर में 50 साल से महापौर क्यों नहीं बना पाए और अकेले ही सांसद क्यों बनते रहे, इससे स्पष्ट होता है कि सिंधिया ने कांग्रेस में रहते हुए कांग्रेसियो को हराने का काम किया था। डॉ. सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से कहा कि रावत पर जो कार्यवाही की गई है उसे तत्काल वापिस ले नहीं तो दवाब के चलते सिंधिया भाजपा का भी बुरा हाल कर देगें।

कांग्रेस सरकार को भी सिंधिया ने ब्लैकमेल किया था :

पूर्व मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह ने सिंधिया को निशाने पर लेते हुए कहा कि कमलनाथ को भी सिंधिया ने ब्लैकमेल करने का काम किया। अपने हिसाब से अधिकारियों की पदस्थी कराई और सरकारी जमीनों को अपने ट्रस्टों के नाम कराया, जब इसकी जानकारी कमलनाथ को लगी तो उन्होंने रोक लगाने का काम किया, इससे घबराकर सिंधिया भाजपा में चले गए, क्योंकि उनको जनता की नहीं जमीनों की चिंता थी। डॉ. सिंह ने बताया कि सिंधिया को लेकर तो वह शुरू से ही कहते रहे हैं, लेकिन हमारे नेता उस समय सिंधिया की चमकीले चेहरे के कारण उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की।

शेर, टाइगर हम नहीं क्योंकि कांग्रेसी इंसान है :

प्रदेश में टाइगर एवं शेर की जो जुबानी जंग चल रही है उसको लेकर डॉ. सिंह ने कहा कि कमलनाथ एवं कांग्रेसी जानवर नहीं बल्कि इंसान है, जितने भी नकली शेर व टाइगर है वह भाजपा में है। डॉ. सिंह ने कहा कि जो शेर होता है वह पीछे से वार नहीं करता, लेकिन सिंधिया ने तो कांग्रेस की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया तो फिर वह शेर व टाइगर कहा से हो गए। चुनावी संग्राम में उतरने को लेकर डॉ. सिंह ने कहा कि कोरोना चल रहा है और ऐसे में फिलहाल हम मैदान में कम ही जा रहे हैं, क्योंकि अगर कांग्रेसी गई तो भाजपाई चिल्लाने लगेंगे कि कोरोना कांग्रेसी फैला रहे हैं, अब भाजपा को यह नहीं पता कि कोरोना तो सिंधिया फैला रहे हैं, क्योंकि वहीं लेकर आएं हैं, उनको हटा दो तो कोरोना भी चला जाएगा। उप चुनाव को लेकर उनका कहना था कि पहले दौरा 7 दिन का बनाया था, लेकिन कोरोना के कारण उसमें बदलाव किया गया है और कमलनाथ व दिग्विजय सिंह को छोड़कर 13 जुलाई को मैं स्वयं, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, अरुण यादव, रामनिवास रावत व अन्य कांग्रेसी मां पीतांबरा के दर्शन कर भाण्डेर होते हुए गुना तक जाएंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co