डॉ. मिश्रा ने कांग्रेस पर तंज कसने समेत कोरोना के मामले को लेकर दिया बयान

Bhopal, Madhya Pradesh: नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने आज फिर कई मुद्दों को लेकर बयान जारी किए हैं, कोरोना संक्रमण को लेकर बोले- प्रदेश में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है।
नरोत्तम मिश्रा ने कई मुद्दों को लेकर बयान जारी किए
नरोत्तम मिश्रा ने कई मुद्दों को लेकर बयान जारी किए Syed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। हमेशा अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने आज फिर कई मुद्दों को लेकर बयान जारी किए हैं, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर तंज कसने से लेकर कोरोना संक्रमण की स्थिति पर कही ये बात।

किसानों को लेकर कमलनाथ के ट्वीट पर बोले नरोत्तम

एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा है, किसानों को लेकर कमलनाथ के ट्वीट पर बोले नरोत्तम मिश्रा- जब भी कमलनाथ किसानों की बात करते हैं अजीब लगता है, इन्होंने तो किसानों से लिखित में धोखा किया है, कर्ज माफी कहने के बाद किसानों का कर्जा माफ नहीं की, नरोत्तम का शायराना अंदाज़- "वादा ए अमल का हिसाब किसे दें, सवाल करने वाले गलत हैं जवाब किसे दें"

सिद्धू के पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनने पर साधा निशाना

नरोत्तम मिश्रा ने सिद्धू के पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनने पर निशाना साधते हुए कहा- जिसने पप्पू नाम का जन्म दिया हो, मुन्नी को सबसे ज्यादा बदनाम किया हो वो अगर अध्यक्ष बने तो ये तो कहना पड़ेगा ठोको ताली। वही कांग्रेस में कमलनाथ की बैठकों पर नरोत्तम मिश्रा बोले- कमलनाथ कोई पद नहीं छोड़ेंगे, उपचुनाव बीजेपी जीतेगी, कांग्रेस कितनी भी बैठकें कर ले।

दिग्विजय सिंह के सीएम बदलने वाले ट्वीट पर बोले मिश्रा

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के सीएम बदलने वाले ट्वीट पर बोले नरोत्तम मिश्रा- कमलनाथ के पद छोड़ने पर ध्यान देते तो ज्यादा अच्छा था, जब दिग्विजय सिंह सूची जारी करेंगे तो हम बताएंगे ये किसके कहने पर जारी की, ये अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष बना नहीं पा रहे दूसरों की सूची जारी कर रहे।

दिग्गी आजकल भाजपा की कुछ ज्यादा ही चिंता कर रहे हैं जबकि उन्हें कांग्रेस की चिंता करने की जरूरत है। कांग्रेस अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं तय कर पा रही है। कार्यकारी अध्यक्ष से काम चलाना पड़ रहा है, इसकी फिक्र करने के बजाय दिग्विजय मप्र में भाजपा के मुख्यमंत्री को लेकर परेशान है। मैं जानता हूं कि वे किसके कहने पर Social Media कैंपेन चला रहे हैं।

नरोत्तम मिश्रा ने कहा

कोरोना संक्रमण को लेकर बोले नरोत्तम मिश्रा :

वहीं, कोरोना संक्रमण को लेकर मध्यप्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, प्रदेश में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है। पिछले 24 घंटे में 8 नए केस आए हैं जबकि 27 लोग स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में कुल 194 एक्टिव केस और रिकवरी रेट 98.82% हो गई है। प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण पर निगरानी के लिए रोजाना 70 हजार टेस्ट कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com