डॉ. मिश्रा ने आज दतिया में एक करोड़ की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

दतिया, मध्यप्रदेश : Vijya Dashmi के पावन अवसर पर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा दतिया पहुंचे हैं, दतिया पहुंचकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया है।
Vijya Dashmi के पावन अवसर पर दतिया पहुंचे नरोत्तम मिश्रा
Vijya Dashmi के पावन अवसर पर दतिया पहुंचे नरोत्तम मिश्राSocial Media

दतिया, मध्यप्रदेश। आज मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा दतिया पहुंचे हैं, दतिया पहुंचकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ग्राम चक बहादुर और इमलिया गांव के निवासियों और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। एमी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि Vijya Dashmi के पावन अवसर पर Datia के चक बहादुर और इमलिया गांव के निवासियों और पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले स्नेह और सम्मान से मन अभिभूत हूँ।

दतिया में आयोजित सम्मान समारोह में शामिल हुए नरोत्तम मिश्रा :

वहीं, आज मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भांडेर विधानसभा के करखड़ा गांव में साथी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शामिल हुए, जहां कार्यकर्ताओं ने सम्मानस्वरूप बाबा महाकाल जी की प्रतिमा भेंट की। इस कार्यक्रम में स्थानीय भाजपा विधायक रक्षा सरोनिया जी और भाजपा मंडल अध्यक्ष रेशू दांगी जी भी उपस्थित रहे।

नरोत्तम मिश्रा ने विभिन्न विकास कार्यों का किया भूमिपूजन :

इसके बाद मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया के ग्राम पालीनूर में एक करोड़ की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रतीक स्वरूप मां पीतांबरा की तस्वीर भेंट की। साथ ही नरोत्तम मिश्रा ने दतिया के ग्राम पालीनूर में प्रशासनिक अधिकारियों का सम्मान किया, इस कार्यक्रम में भांडेर विधायक रक्षा सरोनिया सहित साथी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

आज मिश्रा दतिया में रावण दहन कार्यक्रम में रहेंगे उपस्थित

वही खबर मिली है कि, आज मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया के स्टेडियम ग्राउंड में रात 8.30 बजे रावण दहन कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे, इस सिलसिले में दशहरा उत्सव समिति के साथ आयोजन स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं। दशहरा का पावन पर्व असत्य पर सत्य, अधर्म पर धर्म और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। हर वर्ष आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा का पावन त्योहार मनाया जाता है। इस दिन भगवान श्रीराम के हाथों रावण का वध होने के बाद से ही इसे मनाने की परंपरा चली आ रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co