डॉ. मिश्रा ने कांग्रेस पर कसा तंज- आदिवासी सम्मेलन में नाथ के शामिल होने पर कही ये बात

भोपाल, मध्यप्रदेश: आज फिर नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर कसा तंज, ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस आदिवासियों को सिर्फ राजनीति का मोहरा बनाती है और उसके कल्याण के नाम पर केवल घड़ियाली आंसू बहा रही है।
डॉ. मिश्रा ने कांग्रेस पर कसा तंज
डॉ. मिश्रा ने कांग्रेस पर कसा तंजSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज फिर राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है, मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना, कांग्रेस पर तंज कसने समेत कई मुद्दों पर बयान जारी किया है, आदिवासी सम्मेलन में कमलनाथ के शामिल होने पर नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कही ये बात।

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट

नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है, आदिवासी सम्मेलन में कमलनाथ के शामिल होने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा- कांग्रेस आदिवासियों को सिर्फ राजनीति का मोहरा बनाती है और उसके कल्याण के नाम पर केवल घड़ियाली आंसू बहा रही है। आदिवासी सम्मेलन करने से पहले कमलनाथ जी यह बताएं कि उन्होंने 15 महीने की अपनी सरकार में आदिवासी वर्ग के कल्याण के लिए क्या किया।

नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा-

राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 15 महीने में क्या कर रहे थे अब आदिवासी सम्मेलन कर रहे हैं इस को घड़ियाली आंसू कहते हैं, जब सत्र बुलाते हैं हल्ला मचाते हैं जहां बात करना चाहिए वहां बात नहीं करते है जहां हल्ला करना चाहिए वहां हल्ला नहीं करते हैं।

इलाहाबाद कोर्ट द्वारा गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने पर कहा

नरोत्तम मिश्रा ने इलाहाबाद कोर्ट द्वारा गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने पर कहा- गाय हमारी माता है गाय को मां का दर्जा दिया है हमारी पार्टी और हम शुरू से गाय को आस्था का केंद्र मानते हैं हम इसके पक्षधर हैं। वहीं, प्रदेश में ऑक्सीजन प्लांट की आपूर्ति को लेकर कहा- सितंबर माह तक 60% तक ऑक्सीजन प्लांट तैयार हो जाएंगें।

GDP पर राहुल गांधी के ट्वीट पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि-

राहुल गांधी क्या जानें GDP का अर्थ पहली बार GDP की ग्रोथ सबसे ऊपर पहुंची है हमने कोरोना काल में 80% आबादी को घर बैठे अनाज ही दिया है जब सब दफ्तर बंद थे ट्रेन बंद थी ऑफिस बंद थे उसके बाद भी घर बैठे मोदी जी ने सब को पेमेंट दी है सवा करोड़ लोगों को 1 दिन में वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड बनाया है।

आगे नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि- कोरोना काल की चुनौतियों से जूझने के बाद GDP की ग्रोथ रेट 20.1% होना और सेंसेक्स का इतिहास बनाना अर्थव्यवस्था की मजबूती को दिखाता है। राहुल गांधी के लिए GDP का मतलब G से गांधी परिवार, D से दिग्विजय सिंह, P से पी चिदंबरम है। सवाल उठाने से पहले उन्हें थोड़ा अध्ययन करना चाहिए।

कोरोना संक्रमण को लेकर नरोत्तम मिश्रा बोले :

एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण काबू में है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 11 नए केस आए हैं, जबकि 4 लोग स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में कुल एक्टिव केस 107 और रिकवरी रेट 98.60% है। प्रदेश में कल कोरोना के करीब 64,902 टेस्ट हुए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co