भोपाल में डेंगू से बचाव के लिए ड्रोन से होगा दवा का छिड़काव
भोपाल में डेंगू से बचाव के लिए ड्रोन से होगा दवा का छिड़काव Social Media

भोपाल में डेंगू से बचाव के लिए ड्रोन से होगा दवा का छिड़काव

राजधानी भोपाल में डेंगू के हालात चिंताजनक हो गए हैं। जनवरी से अब तक डेंगू के 706 मरीज मिल चुके हैं।

राज एक्सप्रेस। डेंगू का लार्वा नष्ट करने के लिए ड्रोन से दवा का छिड़काव किया जा रहा है।स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने आला अफसरों के साथ बैठक कर डेंगू की स्थिति और उससे निपटने के उपायों पर चर्चा की। डेंगू से निपटने के लिए उन्होंने एडवायजरी जारी की है।

भोपाल समेत पूरे प्रदेश में दिनों-दिन डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।अब तक इससे कई लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों लोग बीमार हैं। आर्थिक अपराध शाखा (EoW) की सब-इंस्पेक्टर सीमा पटेल की भी डेंगू से मौत हो चुकी है। इन सब हालात को देखते हुए स्वास्थ मंत्री तुलसी सिलावट ने भोपाल में कलेक्टर-कमिनश्रर के साथ बैठक की।

भोपाल में इस साल जनवरी से अब तक डेंगू के 706 मरीज और 43 हजार से ज्यादा घरों में इसके लार्वा मिल चुके हैं। डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। चिकनगुनिया के 141 और मलेरिया के 80 मरीज मिल चुके हैं। डेंगू का संक्रमण पिछले साल के मुकाबले इस बार ज्यादा हैं। निगम अमले की नींद अब खुली है। अब राजधानी मे जहां कहीं भी प्लॉट खाली पड़े हैं और उन पर कचरा और पानी जमा है, वो उनके मालिकों को नोटिस देगी, फिर उन पर पेनाल्टी लगाई जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने लोगों से की अपील

स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने लोगों से अपील की है कि वो डेंगू से निपटने में सरकार की मदद करें। उन्होंने कहा डेंगू के हालात को देखते हुए अब युद्धस्तर पर मुहिम चलाने की जरूरत है। मैं भी गुरूवार से शहर के चिन्हित स्थानों का दौरा कर हालात का जायजा लूंगा। डेंगू के खिलाफ जन आंदोलन चलाने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने जनता से अपील की है कि हम सब जागरुक हो जाएं। सभी मिलकर डेंगू खत्म करने के लिये जनआंदोलन चलाएं। खाली पड़े प्लॉट्स पर कचरा ना फेंकें और वहां पानी न जमा होने दें। उन्होंने कहा कि खाली पड़े प्लॉट मालिकों को नोटिस दिया गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co