नशीली दवाओं के सौदागर ट्रांसपोर्ट के सहारे करते थे गोरखधंधा

जबलपुर के अंकुश ने ड्रग लायसेंस के सहारे संचालित कर रखा था गोरखधंधा, पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश कर 2 महिला सहित 4 को किया गिरफ्तार, मास्टर माइंड अंकुश फरार, नशीली कफ सिरप, टैबलेट व गांजा बरामद किया।
नशीली दवाओं के सौदागर ट्रांसपोर्ट के सहारे करते थे गोरखधंधा
नशीली दवाओं के सौदागर ट्रांसपोर्ट के सहारे करते थे गोरखधंधाAfsar Khan

शहडोल, मध्य प्रदेश। पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र कुमार शुक्ल के पदभार ग्रहण करने के बाद से लगातार विभिन्न समुदायों एवं वर्ग के लोगों ने नशे पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की प्रतिबद्धता की अपेक्षा की जा रही थी। विगत दिनों थाना धनपुरी, बुढ़ार, सोहागपुर, कोतवाली, जैतपुर, जयसिंहनगर, गोहपारू आदि थानों में गांजा, कफ सिरप, नशीली टेबलेट एवं इंजेक्शन के खिलाफ वैधानिक कार्यवाहियां की गई हैं। विगत 02 दिवस में जिले में बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद हुए एवं इस विधा में लंबे समय से शातिर तरीके से संलग्न अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है। लगभग ढ़ाई से तीन लाख रूपये का मादक पदार्थ जप्त करते हुए पुलिस ने नशीले पदार्थों के विक्रय के एक बड़े नेटवर्क को ध्वस्त किया है।

ट्रांसपोर्टर भी था संलिप्त :

खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि घरौला मोहल्ला में स्थित महावीर ट्रांसपोर्ट के मालिक संदीप जैन के द्वारा अनिल मेडिकल के नाम से बिल्टी बनवाकर नशीली दवा टफरेक्स सिरप लगभग 06 पेटी मंगाया गया है जो कि अभी दुकान में माल रखा हुआ है। इस सूचना पर पुलिस द्वारा महावीर ट्रांसपोर्ट जाकर संदीप जैन से पूछताछ की गई तो, उनके द्वारा नशीले पदार्थों के ट्रांसपोर्ट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई। दुकान की तलाशी में 03 कार्टून में कुल 360 नग टफरेक्स सिरप बरामद हुआ।

फर्जी मेडिकल स्टोर का सहारा :

गिरफ्त में आये ट्रांसपोटर संदीप जैन ने बताया कि जबलपुर से अंकुश यादव से माल लेकर वह अपने ट्रांसपोर्ट से ही उसे शहडोल लाया था। माल मंगाकर उसे 17 जून को अनीश, शिशिर को दिया है, जिसमें से असद खान का माल अभी नहीं ले गया था । जप्त माल के साथ आरोपी संदीप जैन के बताये अनुसार अनीश शाह निवासी पुरानी बस्ती के घर पर रेड की कार्यवाही की गई । अनीस शाह से पूछताछ करने पर संदीप जैन के ट्रांसपोर्ट के माध्यम से नशीली दवाईयां मंगाने की बताया। अनीस शाह के घर की तलाशी लेने पर दो कार्टून में कुल 240 नग टफरेक्स सिरप की बोतल बरामद हुई। आरोपी अनीस ने बताया कि वह एवं उसके अन्य साथी असद, शिशिर सिंह परिहार, महावीर ट्रांसपोर्ट (संदीप जैन) से नशीली दवाईयां मंगाया करते थे, उक्त माल अनिल मेडिकल स्टोर के नाम से फर्जी बिल्टी बनाकर संदीप जैन के ही ट्रांसपोर्ट कंपनी जय जिनेन्द्र के द्वारा जबलपुर से शहडोल लाया जाता था।

अंकुश भेजता था नशे की खेप :

आरोपी के बताये अनुसार शिशिर सिंह निवासी ईरानी बाग के घर पर रेड कार्यवाही की गई, संदेही शिशिर सिंह के घर तलाशी लेने पर एक सफेद रंग की बोरी में कुल 120 नग टफसरेक्स सिरप बरामद किया गया। इतनी बड़ी मात्रा में अवैध रूप से नशीली दवाईयों का संधारण एवं अवैध विक्रय करने के आरोप में आरोपीगण संदीप जैन पिता प्रेमचंद्र जैन उम्र 48 वर्ष निवासी घरौला मोहल्ला, अनीस शाह पिता मो. वकील शाह उम्र 30 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती शहडोल, शिशिर सिंह परिहार पिता हेमन्त सिंह परिहार उम्र 25 वर्ष निवासी ईरानी बाग शहडोल, असद खान पिता आसिफ खान निवासी मोदी नगर उम्र 49 वर्ष एवं अंकुश यादव निवासी जबलपुर के विरूद्ध म.प्र. औपधि नियंत्रण अधिनियम 1949 की धारा 5/13 व एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8, 21, 22 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

दुगने भाड़े की वसूली :

संदीप जैन से पूछताछ में जबलपुर के अंकुश यादव द्वारा नशीली दवायें भेजने की जानकारी प्रकाश में आई है। अंकुश यादव की सघनता से खोजबीन की जा रही है। इस प्रकार इस पूरे अभियान में न केवल नशीले पदार्थो का विक्रय करने वाले अपराधियों बल्कि ट्रांसपोर्टर एवं जबलपुर के दवा व्यवसाय से जुड़े माफिया के खिलाफ भी कार्यवाही की गई है। ट्रांसपोर्टर संदीप जैन द्वारा बिल्टी में दर्शाये गए ट्रांसपोर्ट शुल्क की बजाय दोगुनी राशि इन अपराधियों से वसूली जाती थी। लॉकडाउन के चलते ट्रांसपोर्टर और इन अपराधियों ने इस पूरे धंधे में दोगुनी-चौगुनी राशि वसूल की है। 50-60 रूपये प्रति बोतल के हिसाब से थोक में मिलने वाली कफ सिरप की बोतल को ये अपराधी 150 से 200 रूपये में अमूमन बेचते हैं। लॉकडाउन के समय एक दवा की बोतल 400 रूपये में भी बेची गई है।

मिली गांजे और सिरप की खेप :

कोतवाली पुलिस ने मोदी नगर निवासी असद खान पुत्र आसिफ खान के घर पर भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा एवं नशीली दवाईयों का जखीरा पर छापामार कार्यवाही करते हुए जब्त किया, पहले तो असद खान और उसकी पत्नी ज्योति शुक्ला उर्फ अफसरी बेगम ने किसी प्रकार के नशीले पदार्थों के व्यवसाय में अपनी संलिप्तता से इंकार किया, किन्तु पुलिस द्वारा परिप्रेक्ष्य में जब पूछताछ की गई एवं घर की तलाशी ली गई तो दोनों पति-पत्नी ने स्वीकार किया कि वे लोग गांजे और नशीले दवाईयों का विक्रय करते हैं। पुलिस द्वारा उनके घर की सघन तलाशी की गई। तलाशी में पुलिस को लगभग 22 किलोग्राम गांजा कीमती 1,10,000 रूपये मिला जिसे जप्त किया गया है। असद खान ने अपने कब्जे में छिपाकर रखे गए तीन कार्टून (360 बोतल) कफ सिरफ के बारे में भी बताया। पुलिस द्वारा इतनी बड़ी मात्रा में कफ सिरप अपने घर में छिपाकर रखने का कारण पूछा गया तो, वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।

खैरहावाली निकली नशे की सौदागर :

थाना धनपुरी क्षेत्रांतर्गत सूचना मिली कि कच्छी मोहल्ला धनपुरी में रहने वाली मखतून बी उर्फ खैरहा वाली एक बोरी में नशीली दवाई तथा कफ सीरप कहीं से लेकर आई है तथा उसको वह बेचने के लिए ले जाने वाली है। राहगीर साक्षियों एवं महिला पुलिसकर्मी के शाम संदेहिया के घर पर दबिश देकर उसके घर की तलाशी ली गई, जहां उसके पलंग के नीचे से हरे रंग की बंधी बोरी में 80 शीशी टफरेक्स सीरप एवं दो पैकेट अल्प्राजोलम टेबलेट आई.पी. कुल 1600 टेबलेट जप्त की गई। आरोपिया मखतून बी उर्फ खैरहा वाली से पूछताछ करने पर उसने उक्त नशीली दवाई असद अली निवासी शहडोल से लेना बताई। आरोपिया के विस्ुद्ध एनडीपीएस एक्ट की यारा 8बी, 21,22 एवं में प्र. डरंग केट्रोल एक्ट की धारा 5/13 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

नशे के सौदागार अंकुश की तलाश :

इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नशे के सौदागर अंकुश यादव के पास तक पुलिस पहुंच चुकी है, जल्द ही वह गिरफ्त में होगा, आरोपियों को न्यायालय से रिमांड में लेकर नेटवर्क के और खुलासे की ओर कार्यवाही की जायेगी, असद आदतन अपराधी है, केवल कोतवाली में उसके खिलाफ 11 संगीन अपराध दर्ज है, उसकी पत्नी भी नशे के कारोबार में शामिल है, 2020 में अभी तक एनडीपीएस एक्ट के तहत नशे के कारोबारियों के खिलाफ 34 कार्यवाहियां की गई है, इस माह यह 8 से 9 वीं कार्यवाही है।

ये रहे कार्यवाही में शामिल :

इस पूरे नेटवर्क को भेदने के लिए बनाई गई टीम का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिमा एस. मैथ्यू ने किया, इसके अलावा थाना कोतवाली, सोहागपुर एवं धनपुरी, अमलाई की टीम उपनिरीक्षक विकास सिंह की भूमिका उल्लेखनीय रही। सामूहिक कार्ययोजना एवं समन्वय बैठाकर कार्यवाही की गई, पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com